Skip to main content

सीएसएस का प्रयोग (How to Use CSS)


     सीएसएस का प्रयोग अत्‍यन्‍त सरल है । सीएसएस का प्रयोग आपका बहुत सारा समय व आपकी बहुत सारी मेहनत बचाने के साथ ही साथ आपके पेज को बेहतरीन सुन्‍दरता प्रदान करता है । इसके प्रयोग की तीन विधियाँ हैं । ये तीनों ही विधियाँ प्रयोज्य हैं अर्थात् इनमें से किसी भी विधि का प्रयोग आपको वांछित परिणाम प्रदान कर सकता है ।

सीएसएस प्रयोग विधि

सीएसएस का प्रयोग निम्‍नलिखित तीन विधियों से किया जा सकता है ।
  1. सीएसएस को एक अलग सीएसएस फाइल में लिखकर उसे एचटीएमएल पेज से लिंक करना ।
  2. सीएसएस को एचटीएमएल पेज के हेड सेक्‍सन के अन्‍तर्गत स्‍टाइल टैग के अन्‍दर लिखना ।
  3. सीएसएस को किसी भी टैग या एलीमेण्‍ट के अन्‍दर सीधे लिखना ।

सीएसएस का बाह्य प्रयोग -

      सीएसएस को बाहर से लिंक करना सबसे बेहतरीन तरीका है । इस तरीके से आपकी कोडिंग फाइल बहुत बोझिल और बडी होने से बच जाती है । यदि हमें एक बहुत सारे ब्‍लाक्‍स का पेज बनाना है और हम हर ब्‍लाक को अलग अलग रंगों व तरीकों से सजाते हैं तो निश्चित ही हमारे पेज की कोडिंग फाइल बहुत बडी हो जायेगी जिसे सुधार करने में बडी मशक्‍कत करनी पड सकती है । इसका सबसे बेहतरीन तरीका है कि अपनी सारी स्‍टाइल कोडिंग को एक अलग सीएसएस फाइल में सेव की जाये और उसे अपने एचटीएमएल फाइल से लिंक कर दिया जाये । इससे आपका परिणाम भी सही प्राप्‍त होता है और आपकी फाइल भी बोझिल होने से बच जाती है ।
      एचटीएमएल में सीएसएस फाइल बाहर से लिंक करने के लिये आपको अपना एचटीएमएल कोड अलग फाइल में तथा सीएसएस कोड अलग फाइल में रखना होगा ।

उदाहरण -
      पहले हम अपना एचटीएमएल पेज कोड करते हैं जिसे हम होम.एचटीएमएल (home.html) नाम से सेव कर लेते हैं । इसे कैसे करते हैं यह जानने के लिये हमारा एचटीएमएल ट्यूटोरियल देखें ।
होम.एचटीएमएल फाइल के अन्‍दर निम्‍न कोड लिखते हैं ।
 
<!doctype html>
<head>
<title>Learn CSS </title>
<link rel="stylesheet" href="style.css" />
</head>
<body>
<div id="container">
<h1>Example of CSS</h1>
<p>This is an Example of CSS linked from outside</p>
</div>
</body>
</html>






     अब दूसरी फाइल बनाते है जिसको स्‍टाइल.सीएसएस (style.css) नाम से सेव करते हैं । इसके अन्‍तर्गत निम्‍नलिखत कोड लिखेंगे ।

body
{background:green;}

#container
{
margin:auto;
background:white;
border:2px solid yellow;

width:900px;
padding:50px;
height:400px;
}

h1{color:red;}
p{color:green; font-family:Times New Roman; font-size:20px;}





      इन दोनों फाइल्स को एक ही फोल्‍डर में अथवा एक ही स्‍थान पर सेव करेंगे । अब उस फोल्‍डर में जाकर अपने होम.एचटीएमएल पेज को डबल क्लिक करें । इससे आपका पेज आपके ब्राउजर में खुल जायेगा और आपका रिजल्‍ट आपको दिखाई पडेगा ।

 

अब इसे समझते हैं ।
     आपका एचटीएमएल डाक्‍यूमेण्‍ट जिसका नाम होम.एचटीएमएल है अपने अन्‍दर कुछ टैग लिये हुए है जिसको स्‍टाइल.सीएसएस डाक्‍यूमेण्‍ट में स्‍टाइल किया गया है । स्‍टाइल.सीएसएस डाक्‍यूमेण्‍ट को आपके एचटीएमएल डाक्‍यूमेण्‍ट के हेड सेक्‍शन में <link rel="stylesheet" href="style.css" /> कोड के द्वारा लिंक कर दिया गया है ।
अब आपका स्‍टाइल.सीएसएस स्‍टाइल आपके एचटीएमएल कोड को प्रभावित करता है व आपको आपका वांछित परिणाम प्रदान करता है । इस परिणाम में परिवर्तन करने के लिये हमें मात्र स्‍टाइल.सीएसएस डाक्‍यूमेण्‍ट की कोडिंग में ही परिवर्तन करना है और हमारे पेज में परिवर्तन दिखने लगेगा ।

इसे आगे हम और विस्‍तार से समझेंगे ।

Comments

  1. Maine wapka se website bna li he hum jab google me site dalte he to wah aa jaati he but dusra open karta he to did not matching aata he kya karu

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

एचटीएमएल संरचना ।

पिछले पाठ में हमने एचटीएमएल का एक प्रारूप देखा । यहाँ पर उस प्रारूप की व्‍याख्‍या की जायेगी । इस अध्‍याय को लिखते समय हम यह मानकर चल रहे हैं कि वेबडिजाइनिंग सीखने की इच्‍छा रखने वाले को सामान्‍य कम्‍प्‍यूटर ज्ञान जैसे कि कम्‍प्‍यूटर की कोई फाइल या फोल्‍डर खोलना, बन्‍द करना, किसी प्रोग्राम को खोलना, नया फोल्‍डर बनाना, किसी फाइल को खोलना, उसपर काम करना, उसे सेव करना तथा डिलीट करना आदि । इसलिये हम इन सभी बातों को बताने की अपेक्षा सीधे एचटीएमएल की तरफ चलते हैं । एचटीएमएल का फुलफार्म - HTML = Hyper Text Markup Language एचटीएमएल संरचना - पिछले पाठ में हमने निम्‍न कोडिंग का प्रयोग किया था । <!DOCTYPE HTML> <html> <head> <title>My First Html Page</title> </head> <body> Hello World </body> </html> अब इस कोडिंग की पूरी व्‍याख्‍या यहाँ प्रस्‍तुत की जा रही है ताकि आप एचटीएमएल को पूरी तरह समझ सकें । यह ध्‍यान रखें कि एचटीएमएल वेबपेज बनाने का सर्वप्रथम सोपान है, बिना इसके सीखे आप वेबपेज नही बना सकते हैं । <!DOCTYPE

एचटीएमएल सीखें - हिन्‍दी में ।।

मित्रों       वेबसाइट डिजाइनिंग सीखने के शुरुआती दिनों में ज्‍यादा तकलीफ इसी लिये हुई कि कई सारी चीजें अंग्रेजी में समझ में आती ही नही थीं । फिर घर से दूर जाकर सीखने के लिये समय का अभाव भी था । इन्‍ही बातों को ध्‍यान में रखते हुए मेरे जैसे बाकी लोगों को ये समस्‍या न आने पाये, इसके लिये ही हिन्‍दी में में यह ट्यूटोरियल ब्‍लाग प्रारम्‍भ किया जा रहा है ।      इस ब्लाग पर सबसे पहले एचटीएमएल जो कि वेबसाइट बनाने के लिये सर्वप्रथम व अनिवार्य डिजाइनिंग भाषा है को सिखाया जायेगा । जिससे कि आप सभी कुछ सामान्‍य व आवश्‍यक चीजों को जान सकें । आवश्‍यकता -  एचटीएमएल सीखने के लिये प्राथमिक आवश्‍यकता मात्र एक कम्‍प्‍यूटर सिस्‍टम जिसमें कि एक इण्‍टरनेट ब्राउजर तथा एक टेक्‍स्‍ट एडिटर (उदा. नोटपैड) हो की है । यदि आपके पास विन्‍डोज सिस्‍टम है तो इसमें इण्‍टरनेट एक्‍सप्‍लोरर इण्‍टरनेट ब्राउजर   तथा नोटपैड पहले से ही होता है । अन्‍य इण्‍टरनेट ब्राउजर्स में मोजिला का फायरफॉक्‍स, गूगल क्रोम, सफारी आदि कई हैं । इनमें से जो भी चाहें प्रयोग कर सकते हैं । यदि फायरफाक्‍स का प्रयोग करें तो अधिक आसानी

एचटीएमएल हेड सेक्‍सन (शीर्ष विभाग) ।।

     पिछले पाठ में हमने एचटीएमएल पृृष्‍ठ की सामान्‍य संरचना पढी । इस पाठ में हम वेब पेज के निर्माण में लगने वाली मूलभूत कोडिंग के विषय में जानेंगे ।      प्राय: सभी एचटीएमएल शिक्षक एक एक विषय को पकडकर एचटीएमएल कोडिंग सिखाते हैं जो निश्‍चय ही एक अत्‍यन्‍त महत्‍वपूर्ण व बेहतर तरीका है । किन्‍तु यह तरीका उन लोगों के लिये कम कारगर है जो कम समय में ज्‍यादा सीखना चाहते हैं । इसलिये यहाँ पर सिखाने का तरीका '' सरल से जटिल '' की आेर पर आधारित है  ।     आज के पाठ में हम एचटीएमएल के हेड सेक्‍सन में की जाने वाली महत्‍वपूर्ण कोडिंग सीखेंगे । एचटीएमएल हेड सेक्‍सन (शीर्ष विभाग) -      एचटीएमएल का हेड सेक्‍सन वह विभाग है जो हमें वेबपेज के रूप में तो नहीं दिखता है किन्‍तु वेबपेज के दिखने में जिसकी महत्‍वपूर्ण भूमिका रहती है  । इस सेक्‍सन के अन्‍तर्गत की गई कोडिंग्‍स आपके वेबपेज को स्‍टाइल करने के‍ लिये, वेब पेज में स्क्रिप्‍ट डालने के लिये,वेबसाइट की डिसक्रिप्‍शन तथा भाषा आदि बताने के लिये प्रयुक्‍त होती है । हेड सेक्‍सन के अन्‍तर्गत निम्‍न टैग प्रयुक्‍त किये जाते हैं  ।