Skip to main content

Posts

Showing posts from April, 2015

सीएसएस फॉन्‍ट - CSS Font Style

     पिछली पोस्‍ट में हमने टेक्‍स्‍ट स्‍टाइल करना सीखा था । इस पोस्‍ट में हम फान्‍ट (वर्ण) परिवर्तन व डिजाइन करना सीखेंगे । टेक्‍स्‍ट और फॉन्‍ट में सामान्‍य तौर पर देखा जाय तो कोई अन्‍तर विशेष नहीं है किन्‍तु वेब डिजाइनिंग में दोनों दो यूनिट हैं । टेक्‍स्‍ट से आशय किसी भी टेक्‍स्‍ट से होता है किन्‍तु फान्‍ट का विशेष प्रकार होता है जैसे - टाइम्‍स न्‍यू रोमन, क्रुतिदेव आदि । अर्थात् टेक्‍स्‍ट का डिजाइन करते समय हम केवल फॉन्‍ट के किसी व्‍यक्तिगत प्रकार को इधर उधर करते हैं या उसके स्‍थान आदि में परिवर्तन करते हैं, रंग आदि परिवर्तित करते हैं किन्‍तु फॉन्‍ट स्‍टाइल करते समय हम टेक्‍स्‍ट के बेस स्‍टाइल को ही बदल देते हैं । इसके साथ ही हम टेक्‍स्‍ट को छोटा, बडा, पतला, मोटा, तिरछा, सीधा आदि करते हैं । आइये इसे करके देखें - <!doctype html> <html> <head> <title>Learn CSS </title> <style> </style> </head> <body> <p id="p1">This is Paragraph One</p> <p id="p2">This is Paragraph One