पीछे हमने अपने वेबसाइट के बार्डर को मनचाहे रूप में सेट करना सीखा । वेबसाइट में सर्वाधिक महत्वपूर्ण होते हैं उसमें लिखे पोस्ट अथवा अन्य शब्द । इन्हें ठीक से डिजाइन करना महत्वपूर्ण होता है । उदाहरण स्वरूप यदि हमारे वेबसाइट का हेडर बिलकुल ही बेतरतीब और भद्दा लिखा हो तो वेबसाइट खोलते ही अधिक लोग वेबसाइट के विषय में खराब माइण्डसेट कर लेते हैं । इसी तरह यदि हमारे वेबसाइट के टेक्स्ट गलत फान्ट या रंग में हों तो भी हमारे विजिटर के लिये परेशानी खडी हो जाती है और बहुत बार इससे हमारे वेबसाइट की ट्रैफिक पर भी असर पडता है । यहाँ हम वेबसाइट के टेक्स्ट को केवल कुछ साधारण से सीएसएस कोड लिखकर ही सुन्दर और आकर्षक बनाना सीखेंगे । हमारे वेबसाइट का सोर्स कोड और उसका परिणाम निम्न है – <!doctype html> <html> <head> <title>My New Html Page </title> <style> body {margin:0; padding:0; text-align:center;} #container {width:100%;} #header {height: 150px; width:100%; background:linear-gradient(red, yellow); font-family:aparajita, kokila, utsaah; font...
HTML, HTML5, CSS, CSS3, JAVASCRIPT, AJAX, JQUERY, XML, JSON, BOOTSTRAP, PHP, MYSQL TUTORIAL IN HINDI LANGUAGE