Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2016

अपने वेबसाइट के टेक्स्ट को मनचाहे रूप रंग से सजाएँ ??

पीछे हमने अपने वेबसाइट के बार्डर को मनचाहे रूप में सेट करना सीखा । वेबसाइट में सर्वाधिक महत्वपूर्ण होते हैं उसमें लिखे पोस्ट अथवा अन्य शब्द । इन्हें ठीक से डिजाइन करना महत्वपूर्ण होता है । उदाहरण स्वरूप यदि हमारे वेबसाइट का हेडर बिलकुल ही बेतरतीब और भद्दा लिखा हो तो वेबसाइट खोलते ही अधिक लोग वेबसाइट के विषय में खराब माइण्डसेट कर लेते हैं । इसी तरह यदि हमारे वेबसाइट के टेक्स्ट गलत फान्ट या रंग में हों तो भी हमारे विजिटर के लिये परेशानी खडी हो जाती है और बहुत बार इससे हमारे वेबसाइट की ट्रैफिक पर भी असर पडता है । यहाँ हम वेबसाइट के टेक्स्ट को केवल कुछ साधारण से सीएसएस कोड लिखकर ही सुन्दर और आकर्षक बनाना सीखेंगे । हमारे वेबसाइट का सोर्स कोड और उसका परिणाम निम्न है – <!doctype html> <html> <head> <title>My New Html Page </title>   <style> body {margin:0; padding:0; text-align:center;} #container {width:100%;}   #header {height: 150px; width:100%; background:linear-gradient(red, yellow); font-family:aparajita, kokila, utsaah; font...

अपने कम्प्यूटर की गति को कैसे बढाएँ ॽॽ

     कम्प्यूटर आज के समय में हर व्यक्ति की जरूरत है । प्रायः हर घर में कम्प्यूटर‚ डेस्कटाप या लैपटाप उपलब्ध ही होता है । कम्प्यूटर हमारे रोजमर्रा की जिंदगी में शामिल हो चुका है । किन्तु यह जितना हमारे कामों को आसान करता है कभी कभार हमारे लिये उतना ही परेशानी का सबब भी बन जाता है । जब कभी हम कोई महत्वपूर्ण काम करना चाहें और हमारे कम्प्यूटर की गति बहुत कम हो तो बहुत ही झल्लाहट होती है – यहाँ हम कम्प्यूटर की गति को धीमा कर देने वाले कारणों और उसको दूर करने के उपायों पर चर्चा करेंगे । अपने कम्प्यूटर में मात्र एक फोल्डर को नियमित साफ करके आप कम्प्यूटर की गति को काफी हद तक बढा सकते हैं – अपने कम्प्यूटर की टेम्परेरी फाइल्स नियमित साफ करें –       टेम्परेरी फाइल्स वो फाइल्स होती हैं जो आपके द्वार कम्प्यूटर पर किये गये किसी भी काम को कुछ समय के लिये स्टोर कर ली जाती हैं जिससे इनका उपयोग बाद में किया जा सके । धीरे धीरे ये बढकर इतनी अधिक हो जाती है कि आपके सिस्टम को काफी धीमा कर देती है । इनको साफ करने के लिये निम्न विधि अपनाएँ –  ...

अपनी वेबसाइट के डिवीजन्‍स का बार्डर बनायें मनचाहा ।।

     इस पोस्‍ट में हम अपने वेबसाइट के विभिन्‍न डिवीजन्‍स के बार्डर को मनचाहे तरीके से सेट करना सीखेंगे । अपने वेबसाइट के बैकग्राउण्ड को विभिन्न रंगों से कैसे सजाएँ ??      हमारा बेस कोड निम्‍न है -  <!doctype html> <html> <head> <title>My New Html Page </title> <style> body {margin:0; padding:0; text-align:center;} div {border:1px solid green;} #container {width:100%;} #header {height: 150px; width:100%; background:linear-gradient(red, yellow);} #menu {height: 50px; width: 100%; background:linear-gradient(pink, orange);} #sidebar {height: 350px; width:25%; background:linear-gradient(gray, white);} #post {height: 350px; width: 70%; background:linear-gradient(orange, yellow, orange);} #sidebar, #post {vertical-align:top; display:inline-block;} #footer {height: 50px; width: 100%; background:linear-gradient(green, black);} </style> </head> < body > < div id=" contain...