यहाँ हम कम्प्यूटर की गति को धीमा कर देने वाले कारणों और उसको दूर करने के उपायों पर चर्चा करेंगे । अपने कम्प्यूटर में मात्र एक फोल्डर को नियमित साफ करके आप कम्प्यूटर की गति को काफी हद तक बढा सकते हैं –
अपने कम्प्यूटर की टेम्परेरी फाइल्स नियमित साफ करें –
टेम्परेरी फाइल्स वो फाइल्स होती हैं जो आपके द्वार कम्प्यूटर पर किये गये किसी भी काम को कुछ समय के लिये स्टोर कर ली जाती हैं जिससे इनका उपयोग बाद में किया जा सके । धीरे धीरे ये बढकर इतनी अधिक हो जाती है कि आपके सिस्टम को काफी धीमा कर देती है । इनको साफ करने के लिये निम्न विधि अपनाएँ –
अपने कम्प्यूटर पर स्टार्ट बटन क्लिक करें । स्टार्ट मेन्यू में सर्चबाक्स के अन्दर लिखें %temp% । इण्टर बटन दबाएँ । अब आपके सामने एक फोल्डर खुल जाएगा जिसमें बहुत सारी फाइल्स व फोल्सर्ड होंगे । अब कन्ट्रोल बटन के साथ ए बटन दबाकर सेलेक्ट आल कर लें और डिलीट बटन दबाकर डिलीट कर दें ।
ध्यान रखें कि प्रायः एक दो फोल्डर डिलीट न करने की वार्निंग मिल सकती है । इसे इग्नोर करें । आपका फोल्डर पूरी तरह से साफ हो जाएगा या मात्र एक या दो फोल्डर बचेंगे । अब फोल्डर बन्द करें और कम्प्यूटर को रिफ्रेश करें । आप देखेंगे कि आपके कम्प्यूटर की गति पहले से कहीं अधिक तेज हो गई है ।
इस प्रक्रिया को माह में कम से कम एक बार अवश्य करें । इससे आपके कम्प्यूटर की गति निरन्तर अच्छी बनी रहेगी ।
Comments
Post a Comment