Skip to main content

Posts

Showing posts from December, 2016

एक्लिप्‍स एडिटर इन्‍स्‍टाल व प्रयोग करना ।

Eclipse इन्‍स्‍टाल करना -           पिछले अध्‍याय में हमने जावा प्रोग्राम को कमाण्‍ड प्राम्‍प्‍ट का प्रयोग करते हुए कम्‍पाइल और रन करना सीखा । इसमें हमने मात्र जेडीके कमान्‍ड और सामान्‍य टेक्‍स्‍ट एडिटर का प्रयोग किया । यह जावा प्रोग्राम को लिखने, कम्‍पाइल कराने, रन कराने और जांचने का सर्वोत्‍तम तरीका है किन्‍तु वैकल्पिक तरीकों में कई सारे विशेष गुणों से युक्‍त टेक्‍स्‍ट एडिटर उपलब्‍ध हैं जो हमारे जावा एप्‍लीकेशन को कम्‍पाइल और रन कराने के साथ-साथ डीबग भी करने में सहायक हैं । इन एडिटर्स को इन्‍टीग्रेडेट डेवलपमेण्‍ट इनवायरमेण्‍ट (IDE) कहा जाता है । प्राय: जावा प्रोग्रामिंग के लिये उपलब्‍ध सभी टेक्‍स्‍ट एडिटर्स में से एक्लिप्‍स सर्वाधिक प्रसिद्ध और प्रचलित IDE है, जिसे www.eclipse.org पर जाकर के मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है । इसे इन्‍स्‍टाल करते समय Eclipse IDE for Java Developers विकल्‍प का चयन करते हुए इन्‍स्‍टाल करें । एक्लिप्‍स के विभिन्‍न वर्जन विभिन्‍न आपरेटिंग सिस्‍टम्‍स के लिये उपलब्‍ध हैं अत: डाउनलोड करते समय अपने आपरेटिंग सि...