पिछले अध्याय में हमने जावा प्रोग्राम को कमाण्ड प्राम्प्ट का प्रयोग करते हुए कम्पाइल और रन करना सीखा । इसमें हमने मात्र जेडीके कमान्ड और सामान्य टेक्स्ट एडिटर का प्रयोग किया । यह जावा प्रोग्राम को लिखने, कम्पाइल कराने, रन कराने और जांचने का सर्वोत्तम तरीका है किन्तु वैकल्पिक तरीकों में कई सारे विशेष गुणों से युक्त टेक्स्ट एडिटर उपलब्ध हैं जो हमारे जावा एप्लीकेशन को कम्पाइल और रन कराने के साथ-साथ डीबग भी करने में सहायक हैं । इन एडिटर्स को इन्टीग्रेडेट डेवलपमेण्ट इनवायरमेण्ट (IDE) कहा जाता है ।
प्राय: जावा प्रोग्रामिंग के लिये उपलब्ध सभी टेक्स्ट एडिटर्स में से एक्लिप्स सर्वाधिक प्रसिद्ध और प्रचलित IDE है, जिसे www.eclipse.org पर जाकर के मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है । इसे इन्स्टाल करते समय Eclipse IDE for Java Developers विकल्प का चयन करते हुए इन्स्टाल करें । एक्लिप्स के विभिन्न वर्जन विभिन्न आपरेटिंग सिस्टम्स के लिये उपलब्ध हैं अत: डाउनलोड करते समय अपने आपरेटिंग सिस्टम के हिसाब से ही वर्जन का चुनाव करें ।
एक्लिप्स का प्रयोग -
एक्लिप्स जिप फाइल डाउनलोड करने के बाद इसे डिकम्प्रेस करें तथा अलग फोल्डर में खोलें । eclipse.exe पर डबल क्लिक करें और आगे की प्रक्रिया को अपनायें ।
इन्स्टाल हो जाने के बाद जब एक्लिप्स को पहली बार खोलते हैं तब यह आपसे वर्कस्पेस फोल्डर बनाने की अपेक्षा करता है जहाँ पर आपके सारे जावा प्रोग्राम सुरक्षित होते हैं । इसे नेक्स्ट करते हुए बना लें ।
एक नया एक्लिप्स प्रोजेक्ट बनाने के लिये File->New->Java Project पर जाएँ तथा अपने प्रोजेक्ट का वांछित नाम टाइप करें । उदाहरण - (NewProject) ।
आप अपने नये बनाये हुए प्रोजेक्ट को बांये पैनल पर देख सकते हैं । अब धन के निशान पर क्लिक करके इसे फैलायें, वहां आप src नामक एक फोल्डर देखेंगे ।
src फोल्डर पर राइट क्लिक करें , न्यू पर जाएं, क्लास सेलेक्ट करें, क्लास का कोई नाम चुनें और फिनिश पर क्लिक कर दें ।
अब खुले हुए पेज में निम्न कोड टाइप करें जिसे हमने अपने सिम्पल टेक्स्ट एडिटर पर पहले भी टाइप किया था -
class HelloSjweb {
public static void main(String[ ] args) {
System.out.println("Hello World");
}
}
इसे रन कराने के लिये सबसे ऊपर बांयी तरफ बनी गोल हरी बटन पर क्लिक करें, रन एज विकल्प लेकर जावा एप्लीकेशन पर क्लिक करें ।
इसका परिणाम टेक्स्ट एडिटर के सबसे नीचे कन्सोल एरिया में दिखाई देगा ।
यदि आपके कोड में कोई गडबडी होगी तो कन्सोल एरिया में एरर के साथ गडबडी का मैसेज टाइप हो जाएगा । और यदि कोई गडबडी न हुई तो आपका कोड रन हो जाएगा और उसका परिणाम दिखाई देगा ।
Comments
Post a Comment