System.out.println() यह मेन मेथड का बॉडी सेक्शन होता है । यही आपके प्रोग्राम का आउटपुट दिखाता है । यह मेन मेथड के कर्ली ब्रेकेट के अन्तर्गत रखा होता है । इसके अन्तर्गत लिखा हुआ वाक्य आपको प्रोग्राम रन कराने पर दिखाई देता है । उदाहरण - { System.out.println("Learning Java is Fun!"); } जब हम प्रोग्राम को रन कराएंगे तो हमें आउटपुट के रूप में Learning Java is Fun लिखा हुआ प्राप्त होगा । println से तात्पर्य प्रिंट लाइन से है । यह टेक्स्ट को आपके स्क्रीन पर प्रिंट करता है । इसे एक्सेस करने के लिये System.out कीवर्ड का प्रयोग किया जाता है । जावा में हर कोड स्टेटमेण्ट का अंत सेमीकॉलन ( ; ) से होता है । सेमीकॉलन का प्रयोग अत्यन्त सावधानी पूर्वक करना चाहिये । गलत स्थान पर प्रयोग करने से यह आपके प्रोग्राम में एरर पैदा कर देगा और आवश्यक स्थान पर प्रयोग न होने पर ये आपके दो या अधिक स्टेटमेण्ट को एक में मिला देगा जिससे आपके प्रोग्राम में पुन: एरर दिखने लग जाएगा । कभी भी मेथड और क्लास निर्धारण के बाद सेमीकॉलन का प्रयोग न करें ।
HTML, HTML5, CSS, CSS3, JAVASCRIPT, AJAX, JQUERY, XML, JSON, BOOTSTRAP, PHP, MYSQL TUTORIAL IN HINDI LANGUAGE