Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2017

जावा System.out.println() ।।

System.out.println()       यह मेन मेथड का बॉडी सेक्‍शन होता है । यही आपके प्रोग्राम का आउटपुट दिखाता है । यह मेन मेथड के कर्ली ब्रेकेट के अन्‍तर्गत रखा होता है । इसके अन्‍तर्गत लिखा हुआ वाक्‍य आपको प्रोग्राम रन कराने पर दिखाई देता है । उदाहरण - {    System.out.println("Learning Java is Fun!"); }       जब हम प्रोग्राम को रन कराएंगे तो हमें आउटपुट के रूप में Learning Java is Fun लिखा हुआ प्राप्‍त होगा । println से तात्‍पर्य प्रिंट लाइन से है । यह टेक्‍स्‍ट को आपके स्‍क्रीन पर प्रिंट करता है । इसे एक्‍सेस करने के लिये System.out कीवर्ड का प्रयोग किया जाता है ।       जावा में हर कोड स्‍टेटमेण्‍ट का अंत सेमीकॉलन ( ; ) से होता है । सेमीकॉलन का प्रयोग अत्‍यन्‍त सावधानी पूर्वक करना चाहिये । गलत स्‍थान पर प्रयोग करने से यह आपके प्रोग्राम में एरर पैदा कर देगा और आवश्‍यक स्‍थान पर प्रयोग न होने पर ये आपके दो या अधिक स्‍टेटमेण्‍ट को एक में मिला देगा जिससे आपके प्रोग्राम में पुन: एरर दिखने लग जाएगा । ...

क्‍लास व मेन मेथड ।

क्‍लास -      1- जावा प्रोग्राम में जिन कोडपंक्तियों को रन कराना होता है वे सभी एक क्‍लास के अन्‍दर लिखी होनी चाहिये । हमने अपने इस उपर्युक्‍त कोड में सभी कोड्स को HelloSjweb नामक क्‍लास के अन्‍तर्गत रखा है । तात्‍पर्य यह है कि हमारे सामान्‍य जावा प्रोग्राम का प्रारम्‍भ class कोड के साथ क्‍लास का नाम लिखकर करना होता है । उदाहरण के लिये उपर्युक्‍त प्रोग्राम में हमने प्रोग्राम का प्रारम्‍भ class कीवर्ड से किया है तथा क्‍लास का नाम HelloSjweb रखा है । इसे ध्‍यान से देखने पर आपको पता चलेगा कि हमारा बाकी का सारा कोड class HelloSjweb{ } के भीतर रखा हुआ है । क्‍लास के बारे में आगे हम और भी विस्‍तार से पढेंगे ।     2- जावा में हर एप्‍लीकेशन में एक प्रारम्‍भ बिन्‍दु होता है जिसे हम main कहते हैं । उपर्युक्‍त प्रोग्राम में हैलोएसजेवेब क्‍लास के अन्‍तर्गत पब्लिक स्‍टैटिक वाइड मेन मेथड दिया हुआ है । यह मेन मेथड हर जावा प्रोग्राम के प्रारम्‍भ में (क्‍लास के अन्‍तर्गत) होगा । हम पब्लिक स्‍टैटिक वाइड के विषय में आगे विस्‍तार से पढेंगे । संक्षेप - हर जावा प्र...