XMLHttpRequest आब्जेक्ट प्राय: सभी आधुनिक ब्राउजर XMLHttpRequest आब्जेक्ट को सपोर्ट करते हैं । XMLHttpRequest आब्जेक्टका प्रयोग किसी सर्वर से डेटा बिना वेबपेज को अपडेट किये प्राप्त करने के लिये किया जाता है । तात्पर्य यह है कि इसकी सहायता से आपके पूरे पेज को रिफ्रेश किये बिना ही नया डाटा आपके पेज के किसी विशेष हिस्से में अपडेट हो सकता है । XMLHttpRequest आब्जेक्ट बनाना प्राय: सभी ब्राउजर्स में XMLHttpRequest आब्जेक्ट इनबिल्ट रहता है । XMLHttpRequest आब्जेक्ट बनाने के लिये हमें दो तरीकों का प्रयोग करना होता है । एक तो सभी प्रकार के माडर्न ब्राउजर्स के लिये जो पहले ही इसे सपोर्ट करते हैं । तथा दूसरा पुराने ब्राउजर्स के लिये जिसमें एजाक्स इनबिल्ट नहीं होता है । नये ब्राउजर के लिये XMLHttpRequest आब्जेक्ट बनाना - var NewBrowser = new XMLHttpRequest(); पुराने ब्राउजर्स के लिये XMLHttpRequest आब्जेक्ट बनाना - var OldBrowser = new ActiveXObject( "Microsoft.XMLHTTP" ); यहाँ हमने दो वैरियेबल्स बनाये । एक NewBrowser तथा दूसरा Old...
HTML, HTML5, CSS, CSS3, JAVASCRIPT, AJAX, JQUERY, XML, JSON, BOOTSTRAP, PHP, MYSQL TUTORIAL IN HINDI LANGUAGE