Skip to main content

XMLHttpRequest आब्‍जेक्‍ट बनाना - एजाक्‍स सीखें हिन्‍दी में ।


XMLHttpRequest आब्‍जेक्‍ट

प्राय: सभी आधुनिक ब्राउजर XMLHttpRequest आब्‍जेक्‍ट को सपोर्ट करते हैं । XMLHttpRequest आब्‍जेक्‍टका प्रयोग किसी सर्वर से डेटा बिना वेबपेज को अपडेट किये प्राप्‍त करने के लिये किया जाता है । तात्‍पर्य यह है कि इसकी सहायता से आपके पूरे पेज को रिफ्रेश किये बिना ही नया डाटा आपके पेज के किसी विशेष हिस्‍से में अपडेट हो सकता है ।


XMLHttpRequest आब्‍जेक्‍ट बनाना 

प्राय: सभी ब्राउजर्स में XMLHttpRequest आब्‍जेक्‍ट इनबिल्‍ट रहता है ।
XMLHttpRequest आब्‍जेक्‍ट बनाने के लिये हमें दो तरीकों का प्रयोग करना होता है । एक तो सभी प्रकार के माडर्न ब्राउजर्स के लिये जो पहले ही इसे सपोर्ट करते हैं । तथा दूसरा पुराने ब्राउजर्स के लिये जिसमें एजाक्‍स इनबिल्‍ट नहीं होता है ।

नये ब्राउजर के लिये XMLHttpRequest आब्‍जेक्‍ट बनाना - 
 var NewBrowser = new XMLHttpRequest();

पुराने ब्राउजर्स के लिये XMLHttpRequest आब्‍जेक्‍ट बनाना -
var OldBrowser = new ActiveXObject("Microsoft.XMLHTTP");

यहाँ हमने दो वैरियेबल्‍स बनाये । एक NewBrowser तथा दूसरा OldBrowser । इन वैरियेबल्‍स के अन्‍तर्गत रखे गये कोड क्रमश: नये व पुराने ब्राउजर्स को सपोर्ट करते हैं । अर्थात् इनमें से पहला कोड नये ब्राउजर्स को आसानी से सपोर्ट करेगा तथा दूसरा कोड उन ब्राउजर्स के लिये है जो काफी पुराने और प्राय: अप्रचलित हो चुके हैं।

अब यहाँ एक विशेष ध्‍यान देने योग्‍य बात यह है कि हमारी वेबसाइट किसी नये ब्राउजर पर खुल रही है या किसी पुराने ब्राउजर पर ये हमको पता नहीं हो सकता है । इसीलिये इन दोनों ही आब्‍जेक्‍ट्स आपके पेज पर एक साथ रखना पडेगा । 
इसके लिये निम्‍न कोड का प्रयोग करेंगे । 

if (window.XMLHttpRequest) {
    // code for modern browsers
   var newBrowser = new XMLHttpRequest();
    } else {
    // code for IE6, IE5
    var oldBrowesr = new ActiveXObject("Microsoft.XMLHTTP");
  }


उक्‍त कोड के प्रयोग से यदि आपका ब्राउजर नया है, अपडेटेड है तो भी और पुराना है तो भी आपका एजाक्‍स कोड सही तरीके से काम कर सकेगा ।

Comments

  1. भाई मै आप की ब्लॉग का नियमित रीडर हु मैं आप से बात करना चाहता हूँ,
    मैंने एक ब्लॉग शूरू किया है,उस के लिए मई आप से सलाह लेना चाहता हु की मैं, गूगल एड्स अप्रोव करवाना चाहता हूँ ,तो आप मुझे इसके लिए ,मैं आप निर्देश से पोस्ट डालता रहूँगा बस आप मूझे बताते रहे की मै सही लिखता हु के नही ,तो मैं
    आशा करता हु की आप मुझे अपने नम्बर जरूर मेल .करेगे|
    मेरे ब्लॉग का url http://onlinetyarihindime.blogspot.in

    ReplyDelete
  2. sir, mene human, computer & secret language sambandhit blog banaya hai aur visual language sikhane sambandhit blog banaya hai jiska naam hai :https://lifeclasses4u.blogspot.in. me images ke dwara language sikhana chahta hu please sir agar apko blog pasand aye to batae ki adsense approve kaise hoga

    ReplyDelete
  3. Your blog is undoubtedly valuable and gainful for many who want to learn website designing. The way you keep your articles considerable and informative is appreciable. Keep posting.
    Website Design Agency | Website design company in Lucknow

    ReplyDelete

Post a Comment