हाइपरलिंक बनाना बहुत ही आसान है । हाइपरलिंक बनाने के लिये <a> टैग का प्रयोग किया जाता है । साथ ही लिंक का सोर्स और खुलने के लिये टारगेट भी जोडा जाता है ।
<a href="http://www.sjweb.in/" target="_blank">SJWEB Services</a>
इस हाइपरलिंक को ध्यान से देखें । इसमें सबसे पहले <a ओपिनिंग टैग है जिसके अन्दर एक href= टैग जो आपके लिंक के सोर्स को परिभाषित करता है । इसके तुरंत बाद डबल इनवर्टेड कामा " के अन्दर आपका लिंक कुछ इस तरह है - "http://www.sjweb.in/" । ध्यान रहे आपका लिंक इनवर्टेड कामा के अन्दर ही होना चाहिये अन्यथा आपका हाइपरलिंक काम नहीं करेगा । इसके बाद एक टारगेट टैग है जो ब्लैंक पर सेट है - target="_blank" टारगेट ब्लैंक पर सेट होने से आपका लिंक ब्राउजर में अलग पेज पर खुलेगा । अर्थात् आपका पहला पेज खुला ही रहेगा साथ में एक नये टैब में आपकी लिंक खुल जायेगी । इसके बाद <a ओपनिंग टैग को बन्द कर दिया है । इसके बाद आपके लिंक अथवा पेज का नाम है - SJWEB Services जो व्युवर्स को दिखाई देगा । इसके बाद </a> क्लोजिंग टैग बन्द कर दिया जाता है । आपका हाइपर लिंक तैयार । अब यह कुछ इस तरह दिखाई देगा ।
SJWEB Services
टारगेट टैग वैकल्पिक है । इसे हटाया भी जा सकता है । इसे हटा देने पर आपका लिंक उसी पेज में खुलेगा जिस पेज के लिंक को आपने क्लिक किया है ।
Comments
Post a Comment