एचटीएमएल शरीर विभाग या बॉडी सेक्सन वह विभाग है जो वेबपेज के रूप में दिखता है । हम वेबपेज पर जो कुछ भी देखते हैं वह सबकुछ एचटीएमएल का बॉडी सेक्शन ही होता है । अत: अब हम इस सेक्शन पर एक सामान्य निगाह डालेंगे ।
एचटीएमएल का बॉडी सेक्शन -
यह सेक्शन सबसे महत्वपूर्ण सेक्शन होता है । इसके अन्तर्गत पूरा वेबपेज ही आ जाता है । इस तरह से कहा जा सकता है कि वास्तव में वेबपूज तो एचटीएमएल का बॉडी सेक्शन ही है । इस सेक्शन की बनावट पर निगाह डालने से पहले अपने मस्तिष्क में एक वेबसाइट का चित्रण करें और सोंचें कि एक सामान्य वेबसाइट में क्या क्या चीजें हो सकती हैं ।
- हेडर (जिसपर नाम इत्यादि लिखा जाता है) ।
- मीनू (जिसपर अलग अलग पेज पर जाने के लिये टैब होते हैं )
- कान्टेन्ट सेक्सन (जिसपर आपके पेज के सारे कान्टेन्ट रहते हैं ।)
- आवश्यकता लगे तो कान्टेन्ट के बगल एक अन्य सेक्शन भी (साइडबार) दिया जा सकता है ।
- फुटर (जिसपर कि आपके आल राइट रिजर्वड या कि पेज का सूचनासंक्षेप दिया जाता है)
इसके अलावा भी बहुत सारी अन्य चीजें भी हो सकती हैं किन्तु सामान्य तौर पर एक वेबसाइट में इतनी चीजें तो होती ही हैं । इस तरह से अब हमारी वेबसाइट का स्वरूप कुछ निम्नवत होगा ।
यह एक साधारण किन्तु पूर्ण वेबपेज है । इस पूरे भाग को हम बाडी सेक्शन के नाम से जानते हैं, क्यूँकि यह सारी डिजाइन, ओपिनिंग व क्लोजिंग बाडी टैग के बीच में की जाती है । इस पेज को बनाने की विधा हम अगले लेख में सीखेंगे ।।
Comments
Post a Comment