Skip to main content

एचटीएमएल फार्म इनपुट (HTML FORM INPUT TYPE)



    अबतक हमने एचटीएमएल फार्म बनाने का तरीका जाना है । आज हम एचटीएमएल फार्म के विभिन्‍न प्रकार के इनपुट विकल्‍पों के विषय में जानेंगे । इनपुट विकल्‍प अर्थात् वे माध्‍यम जिनके द्वारा हम अपने फार्म में सूचनाएँ भरते हैं । ये माध्‍यम टेक्‍स्‍ट बाक्‍स, रेडियो बटन, सेलेक्‍ट आप्‍शन बटन, टेक्‍स्‍ट एरिया आदि हो सकते हैं ।
    प्राय: एचटीएमएल फार्म में इनपुट्स विकल्‍पों के निम्‍नलिखित प्रकार होते हैं -

  • इनपुट
    • टेक्‍स्‍ट
    • नम्‍बर
    • पासवर्ड
    • रेडियो
  • सेलेक्‍ट
    • आप्‍शन
  • सबमिट
  • बटन
  • टेक्‍स्‍टएरिया

इन सभी इनपुट विकल्‍पों के विषय में यहाँ हम संक्षेप में जानेंगे ।

इनपुट विकल्प - 

    इनपुट के विषय में हमने पिछली पोस्‍ट में थोडी सी जानकारी प्राप्‍त की है । अब हम इसके अन्‍य विभिन्‍न विकल्‍पों के विषय में जानेंगे ।

<form>
  1. <input type=”text”><br>
  2. <input type="password"><br>
  3. <input type="radio"><br>
  4. <input type="submit" value="Submit"><br>
  5. <button type=Button">button</button><br/>
  6. <select>
    <option>One</option>
    <option>Two</option>
    <option>Three</option>
    </select>
  7. <input type="checkbox" />
  8. <textarea>Write Here Something</textarea>
</form>


1- इनपुट टाइप - टेक्‍स्‍ट, नम्‍बर, ईमेल आदि
 - इस बाक्‍स में टेक्‍स्‍ट, नम्‍बर, ईमेल आदि लिख सकते हैं ।

2- इनपुट टाइप - पासवर्ड
 - इस बाक्‍स में लिखी हुई चीजें काले धब्‍बे के रूप में दिखाई देंगी ।

3- इनपुट टाइप रेडियो
 - इन बटन्‍स को सेलेक्‍ट किया जाता है । प्राय: कुछ विकल्‍पों में यदि एक को सेलेक्‍ट करना हो तो इस रेडियो बटन का प्रयोग किया जाता है ।

4- इनपुट टाइप सबमिट
 - इस बटन का प्रयोग फार्म को सबमिट करने के लिये किया जाता है ।

5- बटन टाइप - बटन
 - इस का प्रयोग भी फार्म को सबमिट करने के लिये किया जाता है ।

6- सेलेक्‍ट - आप्‍शन
 - इस विकल्‍प में कई सारे विकल्‍पों में से ड्रापडाउन मीनू से एक को चुनते हैं ।

7- इनपुट टाइप - चेकबाक्‍स
 - इस तरह के चेकबाक्‍स को चेक करके सेलेक्‍ट किया जाता है । प्राय: इनका प्रयोग एक से अधिक विकल्‍पों को चुनने के लिये किया जाता है ।

8- टेक्‍स्‍टएरिया
 - इस बाक्‍स में ही यूजर के कमेण्‍ट आदि लिखे जाते हैं ।

     इन सभी विकल्‍पों का प्रयोग ओपिनिंग फार्म <form> टैग तथा क्‍लोजिंग फार्म </form> टैग के अन्‍दर ही होगा । इसके बाहर प्रयुक्‍त चीजें फार्म के साथ सबमिट नहीं होंगी ।

Comments

  1. Aaj fir saa
    GBD + GALI
    SINGAL
    Jodi milagi

    Only
    20.000 RS ma

    10.000 RS
    Advance only

    10.000 RS
    Game pass ka bad

    { AJROHAN }
    http://wa.me/917895608861
    http://satta-ajrohan.wapsite.me

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

सीएसएस का प्रयोग (How to Use CSS)

     सीएसएस का प्रयोग अत्‍यन्‍त सरल है । सीएसएस का प्रयोग आपका बहुत सारा समय व आपकी बहुत सारी मेहनत बचाने के साथ ही साथ आपके पेज को बेहतरीन सुन्‍दरता प्रदान करता है । इसके प्रयोग की तीन विधियाँ हैं । ये तीनों ही विधियाँ प्रयोज्य हैं अर्थात् इनमें से किसी भी विधि का प्रयोग आपको वांछित परिणाम प्रदान कर सकता है । सीएसएस प्रयोग विधि सीएसएस का प्रयोग निम्‍नलिखित तीन विधियों से किया जा सकता है । सीएसएस को एक अलग सीएसएस फाइल में लिखकर उसे एचटीएमएल पेज से लिंक करना । सीएसएस को एचटीएमएल पेज के हेड सेक्‍सन के अन्‍तर्गत स्‍टाइल टैग के अन्‍दर लिखना । सीएसएस को किसी भी टैग या एलीमेण्‍ट के अन्‍दर सीधे लिखना । सीएसएस का बाह्य प्रयोग -       सीएसएस को बाहर से लिंक करना सबसे बेहतरीन तरीका है । इस तरीके से आपकी कोडिंग फाइल बहुत बोझिल और बडी होने से बच जाती है । यदि हमें एक बहुत सारे ब्‍लाक्‍स का पेज बनाना है और हम हर ब्‍लाक को अलग अलग रंगों व तरीकों से सजाते हैं तो निश्चित ही हमारे पेज की कोडिंग फाइल बहुत बडी हो जायेगी जिसे सुधार कर...

एचटीएमएल संरचना ।

पिछले पाठ में हमने एचटीएमएल का एक प्रारूप देखा । यहाँ पर उस प्रारूप की व्‍याख्‍या की जायेगी । इस अध्‍याय को लिखते समय हम यह मानकर चल रहे हैं कि वेबडिजाइनिंग सीखने की इच्‍छा रखने वाले को सामान्‍य कम्‍प्‍यूटर ज्ञान जैसे कि कम्‍प्‍यूटर की कोई फाइल या फोल्‍डर खोलना, बन्‍द करना, किसी प्रोग्राम को खोलना, नया फोल्‍डर बनाना, किसी फाइल को खोलना, उसपर काम करना, उसे सेव करना तथा डिलीट करना आदि । इसलिये हम इन सभी बातों को बताने की अपेक्षा सीधे एचटीएमएल की तरफ चलते हैं । एचटीएमएल का फुलफार्म - HTML = Hyper Text Markup Language एचटीएमएल संरचना - पिछले पाठ में हमने निम्‍न कोडिंग का प्रयोग किया था । <!DOCTYPE HTML> <html> <head> <title>My First Html Page</title> </head> <body> Hello World </body> </html> अब इस कोडिंग की पूरी व्‍याख्‍या यहाँ प्रस्‍तुत की जा रही है ताकि आप एचटीएमएल को पूरी तरह समझ सकें । यह ध्‍यान रखें कि एचटीएमएल वेबपेज बनाने का सर्वप्रथम सोपान है, बिना इसके सीखे आप वेबपेज नही बना सकते हैं । <!DOCTYPE ...

एजाक्‍स तकनीकि - एजाक्‍स सीखें हिन्‍दी में ।

एजाक्‍स कोई स्‍वतन्‍त्र तकनीकि नहीं अपितु अन्‍तर्सम्‍बन्धित तकनीकों का वर्ग है । एजाक्‍स के अन्‍तर्गत मुख्‍य रूप से निम्‍न तकनीकि (भाषाएं) रखी जा सकती हैं । एचटीएमएल सीएसएस एक्‍सएमएल जेएसऑन जावास्क्रिप्‍ट XMLHttpRequest आब्‍जेक्‍ट की प्रापर्टीज  - onReadyStateChange - जब भी रेडीस्‍टेट बदलता है तो इसे कॉल किया जाता है । इसे synchronous requests के साथ प्रयोग नहीं करना चाहिए । readyState - यह विभिन्‍न कार्यों को सम्‍पादित करने के लिये प्रयुक्‍त होता है । इसे सोपान क्रम में UNOPENED, OPENED, HEADERS_RECEIVED, LOADING, DONE तरह रखा जा सकता है । reponseText - रिस्‍पान्‍स को टेक्‍स्‍ट के रूप में प्रकट करता है । responseXML - रिस्‍पान्‍स को एक्‍सएमएल के रूप में प्रकट करता है । XMLHttpRequest आब्‍जेक्‍ट के महत्‍वपूर्ण मेथड - void open(method, URL) - अनुरोध को गेट अथवा पोस्‍ट मेथड के आधार पर दिये हुए यूआरएल को भेजता है । void open(method, URL, async) - उपयुक्‍त की ही भॉंति इसका भी कार्य है केवल asynchronous है या नहीं इसका विवरण भी देता है । void open(method, ...