अबतक हमने प्राय: एचटीएमएल पेज बनाने के लिये सम्पूर्ण प्राथमिक ज्ञान प्राप्त कर लिया है । किन्तु पेज के अन्दर कैसे लिखा जाय यह नहीं देखा । अब हम पेज के अन्दर अपना लेखन कैसे स्थापित करें व शीर्षक कैसे लगायें यह जानेंगे ।
यूँ तो एचटीएमएल पेज में आप कहीं भी कुछ भी स्वतन्त्र रूप से लिख सकते हैं, इसके लिये आपको किसी विशेष टैग की आवश्यकता नहीं पडती है, किन्तु लिखने के लिये विशेष रूप से हेडिंग्स और पैराग्राफ बनाये गये हैं ।
आइये इनके विषय में ठीक से जानते हैं ।
हेडिंग्स -
हेडिंग्स अर्थात् शीर्षक । शीर्षकों को लिखने के लिये एचटीएमएल में छ: विकल्प दिये गये हैं । इन सभी छ: विकल्पों को <h> टैग के साथ प्रस्तुत किया जाता है । इन्हें देखें -
<h1>पहला शीर्षक </h1>
<h2>दूसरा शीर्षक </h2>
<h3>तीसरा शीर्षक </h3>
<h4>चौथा शीर्षक </h4>
<h5>पाँचवां शीर्षक</h5>
<h6>छठां शीर्षक </h6>
इनके परिणाम कुछ यूँ दिखाई देते हैं ।
पहला शीर्षक
दूसरा शीर्षक
तीसरा शीर्षक
चौथा शीर्षक
पाँचवां शीर्षक
छठां शीर्षक
एच1 सबसे बडे आकार वाला शीर्षक तथा एच6 सबसे छोटे आकार वाला शीर्षक प्रस्तुत करता है । इनका आवश्यकतानुसार कहीं भी प्रयोग किया जा सकता है ।
पैराग्राफ -
पैराग्राफ को <p></p> टैग के अन्दर लिखते हैं । पैराग्राफ लिखने का लाभ यह है कि आपके पेज का कान्टेन्ट एकदम ठीक स्थान पर रहता है । इसके बीच की दूरी भी आवश्यकतानुसार रहती है ।
इसे देखें -
<p>एचटीएमएल पैराग्राफ लिखना आसान है </p>
परिणाम -
एचटीएमएल पैराग्राफ लिखना आसान है
बिलकुल वैसा ही परिणाम प्राप्त हुआ जैसा कि पूरे पेज में सामान्य तौर पर लिखा हुआ है । पैराग्राफ को डिजाइन करना सीएसएस टयूटोरिय में सीखेंगे ।
वेबमास्टर्स के लिए सीएसएस HTML कोड
ReplyDeleteH1 टैग हेडर तत्व पैडिंग मार्जिन कोड