सीएसएस का पूरा स्वरूप है - कॉस्काडिंग स्टाइल शीट्स । इसका प्रयोग एचटीएमएल पेज को सुन्दर व आकर्षक बनाने के लिये किया जाता है । सीएसएस के प्रयोग से आपका सामान्य सा दिखने वाला एचटीएमएल पेज अत्यन्त आकर्षक दिखने लग जाता है । आपके पेज पर वांछित ब्लाक्स, वांछित स्थान पर वांछित रंग से बनाने के लिये, अपने पेज के कान्टेन्ट को आवश्यकतानुसार सुन्दर, लम्बा-चौडा बनाने के लिये, अपने टेक्स्ट को सुन्दर बनाने व विविध रंगों से सजाने के लिये, अपने पेज में लगे हुए चित्रों का आकार प्रकार आदि आवश्यकतानुसार बनाने के लिये तथा अन्य बहुत सारे डिजाइन कार्य को करने के लिये हम सीएसएस का प्रयोग करते हैं ।
सीएसएस सीखने के पहले हमें एचटीएमएल का पूरा ज्ञान होना आवश्यक है । यदि हम एचटीएमएल की जानकारी नहीं रखते हैं तो सीएसएस हमारे लिये बिलकुल बेइमानी है । इसे सीखकर भी हम इसका कोई प्रयोग नहीं कर सकते क्यूँकि यह स्वतन्त्र रूप से प्रयुक्त नहीं होता है अपितु एचटीएमएल टैग्स पर लिखा जाता है व एचटीएमएल टैग्स पर ही कार्य करता है । इसलिये सीएसएस सीखने से पहले आपको एचटीएमएल का सामान्य ज्ञान तो होना आवश्यक ही है ।
एचटीएमएल सीखने के लिये आप हमारी एचटीएमएल ट्यूटोरियल पढ सकते हैं । यह ट्यूटोरियल सरल हिन्दी भाषा में लिखा गया है साथ ही हर पेज में उदाहरण दिये गये हैं । ये सारे उदाहरण यथाशक्य समझाकर दिये गये हैं ।
एचटीएमएल सीखने के लिये नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें ।
एचटीएमएल सीखें हिन्दी में
Learn HTML in Hindi
CSS Sikhen Hindi Me
mp3bgsong.tk
ReplyDeleteyour blog is nice
ReplyDeletehere my https://www.welookups.com/css/default.html
कोड लेखकों के लिए html css उदाहरण कोड
ReplyDeleteअतिप्रवाह-एक्स ऑटो अतिप्रवाह-एक्स स्क्रॉल नमूना कोड