Skip to main content

सीएसएस टेक्‍स्‍ट (CSS TEXT STYLING)



       सीएसएस कैसे प्रयोग किया जाये यह हम लगभग पूरी तरह से सीख चुके हैं । अब हमें केवल विभिन्‍न ब्‍लाक्‍स को डिजाइन करने के कोड सीखना बाकी है । इन कोड्स को हम क्रम से सीखेंगे । यहाँ एक बात का निवेदन करना चाहता हूँ । क्‍यूँकि हर उदाहरण के लिये पूरे एचटीएमएल पेज की कोडिंग लिखने पर पेज का आकार बहुत बढ जाता है इ‍सलिये अब हम यहाँ पर केवल सीएसएस कोडिंग को ही लिखा करेंगे । इस कोडिंग को आप हेड सेक्‍सन के स्‍टाइल टैग के बीच में रखकर अपने पेज पर अप्‍लाई कर सकेंगे । साथ ही साथ जो आवश्‍यक निर्देश होंगे वे भी अलग से बता दिये जाएँगे । इससे लाभ यह है कि हमारा लेख काफी छोटा हो जाएगा और क्‍यूँकि हमें सीएसएस के प्रयोग के विषय में कोई सन्‍देह नहीं है इसलिये बिना वजह की लम्‍बी कोडिंग बार-बार पढने से भी फुर्सत मिल जाएगी ।
इसलिये अब से हर पोस्‍ट के शुरूआत में पहली कोडिंग को ही पूरा लिखा जाएगा जिससे कि हमारे एचटीएमएल पेज का स्‍वरूप स्‍पष्‍ट हो जाए और यह भी पता लग जाए कि हम क्‍या और किस पर स्‍टाइल करने जा रहे हैं ।
यदि आपको समझने में कठिनाई हो तो कृपया हमें अवश्‍य बताएँ । हम और भी सरल तरीके से समझाने का प्रयत्‍न करेंगे ।

सीएसएस टेक्‍स्‍ट -

        हमारे एचटीएमएल पेज में प्रत्‍येक ब्‍लाक में टेक्‍स्‍ट (अक्षरों) का प्रयोग होता ही है । बिना टेक्‍स्‍ट लिखे कोई पेज अधूरा होता है । अत: टेक्‍स्‍ट को स्‍टाइल करना सबसे महत्‍वपूर्ण कार्यों में से है । आज के प्रोजक्ट में हमारा एचटीएमएल पेज इस तरह से है । -

<!doctype html>
<head>
<title>Learn CSS </title>
<style>
/* Your CSS Code Goes Here */
</style>
</head>

<body>
<h1> This is a Heading </h1>
<p> This is a Paragraph</p><br/>
<p id="longpara"> This is a Long Paragraph. This is a Long
Paragraph. This is a Long Paragraph. This is a Long Paragraph.
This is a Long Paragraph. This is a Long Paragraph. This is a Long
Paragraph. This is a Long Paragraph. This is a Long Paragraph.
</p><br/>
<a href="http://sjweb.in/" > This is A Hyper Link </a><br/>
<span>This is a Span </span><br/>
<div>This is a Div.</div><br/>
<div id="div1">This is a Div. This is a Div. This is a Div. This is a
Div. This is a Div. This is a Div. This is a Div. This is a Div. This is a
Div. This is a Div. This is a Div. This is a Div. This is a Div. This is a
Div. This is a Div. </div>
</body>
</html>

        यह हमारा बेसिक एचटीएमएल पेज है जो बिलकुल ही सादा-सादा दिखाई देगा । टेस्‍ट करने के लिये इस कोड को अपने नोटपैड में कापी करके उसे home.html नाम से रक्षित करें । इसके बाद जहाँ पर सेव किया है उस फोल्‍डर में जाकर home.html पर डबल क्लिक करें । ये आपके ब्राउजर में खुल जाएगा ।
अब हम इसे सीएसएस कोड से डिजाइन करते हैं ।

टेक्‍स्‍ट कलर -

        जिस भी सेक्‍सन का रंग बदलना हो उसके सेलेक्‍टर के साथ सीएसएस कलर कोडिंग एचटीएमएल पेज के हेड सेक्‍शन के स्‍टाइल टैग के अन्‍दर रखेंगे । आपके टेक्‍स्‍ट का रंग बदलने के लिये निम्‍न कोड अप्‍लाई करते हैं -

h1{color:red;}
p{color:blue;}
#longpara{color:pink;}
a{color:blue;}
span{color:gray;}
div{color:yellow;}
#div1{color:purple;}


परिणाम -


टेक्‍स्‍ट डेकोरेशन -

        टेक्‍स्‍ट डेकोरेशन का प्रयोग टेक्‍स्‍ट की सजावट का प्रकार बदलने के लिये किया जाता है । इसके लिये निम्‍न कोडिंग प्रयोग होती हैं ।

overline, line-through, underline, none, blink

उदाहरण -

h1{text-decoration:overline;}
p{text-decoration:line-through;}
#longpara{text-decoration:underline;}
a{text-decoration:none;
span{text-decoration:blink;}


परिणाम -


टेक्‍स्‍ट एलाइन -

        टेक्‍स्‍ट एलाइनमेन्‍ट अर्थात् टेक्‍स्‍ट का किसी भी एक दिशा में होना । टेक्‍स्‍ट एलाइनमेण्‍ट के निम्‍न प्रकार होते हैं ।

left, right, center, justify

उदाहरण -

#longpara{text-align:left;}
#div1{text-align:right}
#longpara{text-align:center;}
#div1{text-align:justify}


परिणाम -


 

टेक्‍स्‍ट ट्रान्‍सफार्म -

        इस कोडिंग के प्रयोग से आपके पेज का टेक्‍स्‍ट स्‍माल, कैपिटल आदि तरीके का हो जाता है । यह मात्र रोमन भाषा पर काम करता है । इसके अन्‍तर्गत निम्‍न प्रकार आते हैं -

uppercase, lowercase, capitalize

उदाहरण -

#div1{text-transform:uppercase;}
#div1{text-transform:lowercase;}
#div1{text-transform:capitalize;}

परिणाम -

टेक्‍स्‍ट इन्‍डेन्‍ट -

        टेक्‍स्‍ट इन्‍डेन्‍ट से तात्‍पर्य प्रत्‍येक पैराग्राफ के प्रारम्‍भ में पहली पंक्ति की शुरूआत से है । अर्थात् लिखते समय हम पैराग्राफ की पहली पंक्ति को थोडा सा जगह छोड कर शुरू करते हैं। इसे ही इन्‍डेन्‍ट कहते हैं ।

उदाहरण -

#longpara{text-indent:50px;}

परिणाम - 

आगे कुछ और टेक्‍स्‍ट स्‍टाइलिंग सीखेंगे ।

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

एचटीएमएल संरचना ।

पिछले पाठ में हमने एचटीएमएल का एक प्रारूप देखा । यहाँ पर उस प्रारूप की व्‍याख्‍या की जायेगी । इस अध्‍याय को लिखते समय हम यह मानकर चल रहे हैं कि वेबडिजाइनिंग सीखने की इच्‍छा रखने वाले को सामान्‍य कम्‍प्‍यूटर ज्ञान जैसे कि कम्‍प्‍यूटर की कोई फाइल या फोल्‍डर खोलना, बन्‍द करना, किसी प्रोग्राम को खोलना, नया फोल्‍डर बनाना, किसी फाइल को खोलना, उसपर काम करना, उसे सेव करना तथा डिलीट करना आदि । इसलिये हम इन सभी बातों को बताने की अपेक्षा सीधे एचटीएमएल की तरफ चलते हैं । एचटीएमएल का फुलफार्म - HTML = Hyper Text Markup Language एचटीएमएल संरचना - पिछले पाठ में हमने निम्‍न कोडिंग का प्रयोग किया था । <!DOCTYPE HTML> <html> <head> <title>My First Html Page</title> </head> <body> Hello World </body> </html> अब इस कोडिंग की पूरी व्‍याख्‍या यहाँ प्रस्‍तुत की जा रही है ताकि आप एचटीएमएल को पूरी तरह समझ सकें । यह ध्‍यान रखें कि एचटीएमएल वेबपेज बनाने का सर्वप्रथम सोपान है, बिना इसके सीखे आप वेबपेज नही बना सकते हैं । <!DOCTYPE ...

सीएसएस का प्रयोग (How to Use CSS)

     सीएसएस का प्रयोग अत्‍यन्‍त सरल है । सीएसएस का प्रयोग आपका बहुत सारा समय व आपकी बहुत सारी मेहनत बचाने के साथ ही साथ आपके पेज को बेहतरीन सुन्‍दरता प्रदान करता है । इसके प्रयोग की तीन विधियाँ हैं । ये तीनों ही विधियाँ प्रयोज्य हैं अर्थात् इनमें से किसी भी विधि का प्रयोग आपको वांछित परिणाम प्रदान कर सकता है । सीएसएस प्रयोग विधि सीएसएस का प्रयोग निम्‍नलिखित तीन विधियों से किया जा सकता है । सीएसएस को एक अलग सीएसएस फाइल में लिखकर उसे एचटीएमएल पेज से लिंक करना । सीएसएस को एचटीएमएल पेज के हेड सेक्‍सन के अन्‍तर्गत स्‍टाइल टैग के अन्‍दर लिखना । सीएसएस को किसी भी टैग या एलीमेण्‍ट के अन्‍दर सीधे लिखना । सीएसएस का बाह्य प्रयोग -       सीएसएस को बाहर से लिंक करना सबसे बेहतरीन तरीका है । इस तरीके से आपकी कोडिंग फाइल बहुत बोझिल और बडी होने से बच जाती है । यदि हमें एक बहुत सारे ब्‍लाक्‍स का पेज बनाना है और हम हर ब्‍लाक को अलग अलग रंगों व तरीकों से सजाते हैं तो निश्चित ही हमारे पेज की कोडिंग फाइल बहुत बडी हो जायेगी जिसे सुधार कर...

XMLHttpRequest आब्‍जेक्‍ट बनाना - एजाक्‍स सीखें हिन्‍दी में ।

XMLHttpRequest आब्‍जेक्‍ट प्राय: सभी आधुनिक ब्राउजर XMLHttpRequest आब्‍जेक्‍ट को सपोर्ट करते हैं । XMLHttpRequest आब्‍जेक्‍टका प्रयोग किसी सर्वर से डेटा बिना वेबपेज को अपडेट किये प्राप्‍त करने के लिये किया जाता है । तात्‍पर्य यह है कि इसकी सहायता से आपके पूरे पेज को रिफ्रेश किये बिना ही नया डाटा आपके पेज के किसी विशेष हिस्‍से में अपडेट हो सकता है । XMLHttpRequest आब्‍जेक्‍ट बनाना   प्राय: सभी ब्राउजर्स में XMLHttpRequest आब्‍जेक्‍ट इनबिल्‍ट रहता है । XMLHttpRequest आब्‍जेक्‍ट बनाने के लिये हमें दो तरीकों का प्रयोग करना होता है । एक तो सभी प्रकार के माडर्न ब्राउजर्स के लिये जो पहले ही इसे सपोर्ट करते हैं । तथा दूसरा पुराने ब्राउजर्स के लिये जिसमें एजाक्‍स इनबिल्‍ट नहीं होता है । नये ब्राउजर के लिये XMLHttpRequest आब्‍जेक्‍ट बनाना -    var NewBrowser = new XMLHttpRequest(); पुराने ब्राउजर्स के लिये XMLHttpRequest आब्‍जेक्‍ट बनाना - var OldBrowser = new ActiveXObject( "Microsoft.XMLHTTP" ); यहाँ हमने दो वैरियेबल्‍स बनाये । एक NewBrowser तथा दूसरा Old...