Skip to main content

वेबसाइट बनाने के लिये क्‍या-क्‍या सीखना आवश्‍यक है ?


Contact us for Very Cheap Website Designing in Akbarpur, Website Designing in Ambedkar nagar, Website in Faizabad, Website in Barabanki, Website in Gonda, Website in Sultanpur, Website in Lucknow, Website in Azamgarh and other nearby Cities

दोस्‍तों
हम में से अधिकतर लोग इस बात को लेकर काफी समस्‍याओं का सामना करते हैं कि हम अपनी खुद की वेबसाइट स्‍वयं कैसे बनाएं । अगर हमें अपनी वेबसाइट बनवानी है तो सामान्‍यत: किसी भी वेब कम्‍पनी को 5000 रू. या अध्‍ािक का पेमेण्‍ट करना पडता है, इसके साथ ही हमें जो कुछ भी अपलोड करना हो या अपडेट करना हो उसके लिये भी वेब कम्‍पनी पर निर्भर रहना पडता है अथवा ज्‍यादा मंहगी डायनामिक वेबसाइट बनवानी पडती है । अगर कभी वेबसाइट के टेम्‍प्‍लेट या रूपरेखा में कुछ परिवर्तन करना है तो भी हमें कम्‍पनी पर ही निर्भर होना पडता है । इन सभी समस्‍याओं का सबसे बेहतरीन समाधान है कि हम खुद ही अपनी वेबसाइट बना लें जिसके लिये बहुत अधिक कुछ सीखना भी नहीं पडता । मात्र थोडे से प्रयत्‍न से हम अपनी वेबसाइट बना सकते हैं । किन्‍तु जब हम वेबसाइट बनाना सीखना चाहते हैं तभी हमारे सामने सबसे बडी समस्‍या आती है कि हम कौन सी भाषा सीखें जिससे वेबसाइट आसानी से बनाई जा सके ।
वेब डेवलपिंग क्षेत्र में बीसों भाषाएं हैं जिनसे वेब डेवलपमेण्‍ट किया जाता है । तो फिर भला हम कौन कौन सी भाषा सीखें ।
यहां आपकी इन्‍ही समस्‍याओं के समाधान को लेकर उपस्थित हुआ हूँ ।
सबसे पहले तो आपको बता देना चाहता हूँ कि वेबसाइट बनाने के लिये बहुत सारी भाषाएं सीखने की आवश्‍यकता नहीं है । आप दो से तीन भाषाएं सीख कर भी आराम से सुन्‍दर सी वेबसाइट बना सकते हैं । घबराइये नहीं, ये दो तीन भाषाएं बहुत ही सरल और छोटी हैं जिन्‍हें सीखने के लिये 10 दिन का भी समय पर्याप्‍त है । इन भाषाओं का संक्षिप्‍त विवरण निम्‍नलिखित है -

1- एचटीएमएल (हाइपर टेक्‍स्‍ट मार्कअप लैंग्‍वेल) : एचटीएमएल वेबसाइट का आधार है । बिना इसके कोई भी वेबसाइट नहीं बनाई जा सकती है । माने कि यह भाषा ही मुख्‍यरूप से वेबसाइट बनाने की भाषा है । बाकी सारी भाषाएं तो केवल वेबसाइट को और अधिक सुन्‍दर और आकर्षक, या उपयोगी बनाने के लिये सीखनी पडती है ।

2- सीएसएस (कास्‍काडिंग स्‍टाइलशीट) : यह भाषा एचटीएमएल की सीधी सपोर्टिंग भाषा है जो एचटीएमएल पेज को स्‍टाइल करती है । एचटीएमएल भाषा में बना हुआ पृष्‍ठ बिलकुल ही बेतुका सा और बिना किसी डिजाइन के अस्‍त-व्‍यस्‍त सा होता है । सीएसएस की सहायता से हम उसे पूरी तरह सुन्‍दर बनाकर अपने उपयोग लायक बनाते हैं ।

यहां आप लोगों को यह भी बता देना आवश्‍यक समझता हूँ कि इन दोनों भाषाओं को सीख लेने पर हम आराम से स्‍टैटिक वेबसाइट बना सकते हैं । हम किसी भी वेबसाइट का जो भी स्‍वरूप बाहरी तौर पर देखते हैं वह सबकुछ मात्र इन दोनों भाषाओं को सीख लेने भर से बनाया जा सकता है ।
इसके बाद यदि हमें अपने वेबपेज पर डायनामिक काम करने हैं तो फिर आगे फ्रंटइण्‍ड डिजाइनिंग में जावास्क्रिप्‍ट, जेक्‍वेरी, जेएसऑन, बूटस्‍ट्रैप, एजॉक्‍स, एक्‍सएमएल आदि तथा बैकइण्‍ड के लिये पीएचपी, एएसपी आदि सीख सकते हैं ।

वेबसाइट कैसे बनायें यह हम चरणबद्ध तरीके से अगले लेखों में विस्‍तार से समझेंगे ।

Comments

  1. बहूत अच्छा समझाया है ।http://agsolar.in/category/website/

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

सीएसएस का प्रयोग (How to Use CSS)

     सीएसएस का प्रयोग अत्‍यन्‍त सरल है । सीएसएस का प्रयोग आपका बहुत सारा समय व आपकी बहुत सारी मेहनत बचाने के साथ ही साथ आपके पेज को बेहतरीन सुन्‍दरता प्रदान करता है । इसके प्रयोग की तीन विधियाँ हैं । ये तीनों ही विधियाँ प्रयोज्य हैं अर्थात् इनमें से किसी भी विधि का प्रयोग आपको वांछित परिणाम प्रदान कर सकता है । सीएसएस प्रयोग विधि सीएसएस का प्रयोग निम्‍नलिखित तीन विधियों से किया जा सकता है । सीएसएस को एक अलग सीएसएस फाइल में लिखकर उसे एचटीएमएल पेज से लिंक करना । सीएसएस को एचटीएमएल पेज के हेड सेक्‍सन के अन्‍तर्गत स्‍टाइल टैग के अन्‍दर लिखना । सीएसएस को किसी भी टैग या एलीमेण्‍ट के अन्‍दर सीधे लिखना । सीएसएस का बाह्य प्रयोग -       सीएसएस को बाहर से लिंक करना सबसे बेहतरीन तरीका है । इस तरीके से आपकी कोडिंग फाइल बहुत बोझिल और बडी होने से बच जाती है । यदि हमें एक बहुत सारे ब्‍लाक्‍स का पेज बनाना है और हम हर ब्‍लाक को अलग अलग रंगों व तरीकों से सजाते हैं तो निश्चित ही हमारे पेज की कोडिंग फाइल बहुत बडी हो जायेगी जिसे सुधार कर...

एचटीएमएल संरचना ।

पिछले पाठ में हमने एचटीएमएल का एक प्रारूप देखा । यहाँ पर उस प्रारूप की व्‍याख्‍या की जायेगी । इस अध्‍याय को लिखते समय हम यह मानकर चल रहे हैं कि वेबडिजाइनिंग सीखने की इच्‍छा रखने वाले को सामान्‍य कम्‍प्‍यूटर ज्ञान जैसे कि कम्‍प्‍यूटर की कोई फाइल या फोल्‍डर खोलना, बन्‍द करना, किसी प्रोग्राम को खोलना, नया फोल्‍डर बनाना, किसी फाइल को खोलना, उसपर काम करना, उसे सेव करना तथा डिलीट करना आदि । इसलिये हम इन सभी बातों को बताने की अपेक्षा सीधे एचटीएमएल की तरफ चलते हैं । एचटीएमएल का फुलफार्म - HTML = Hyper Text Markup Language एचटीएमएल संरचना - पिछले पाठ में हमने निम्‍न कोडिंग का प्रयोग किया था । <!DOCTYPE HTML> <html> <head> <title>My First Html Page</title> </head> <body> Hello World </body> </html> अब इस कोडिंग की पूरी व्‍याख्‍या यहाँ प्रस्‍तुत की जा रही है ताकि आप एचटीएमएल को पूरी तरह समझ सकें । यह ध्‍यान रखें कि एचटीएमएल वेबपेज बनाने का सर्वप्रथम सोपान है, बिना इसके सीखे आप वेबपेज नही बना सकते हैं । <!DOCTYPE ...

एजाक्‍स तकनीकि - एजाक्‍स सीखें हिन्‍दी में ।

एजाक्‍स कोई स्‍वतन्‍त्र तकनीकि नहीं अपितु अन्‍तर्सम्‍बन्धित तकनीकों का वर्ग है । एजाक्‍स के अन्‍तर्गत मुख्‍य रूप से निम्‍न तकनीकि (भाषाएं) रखी जा सकती हैं । एचटीएमएल सीएसएस एक्‍सएमएल जेएसऑन जावास्क्रिप्‍ट XMLHttpRequest आब्‍जेक्‍ट की प्रापर्टीज  - onReadyStateChange - जब भी रेडीस्‍टेट बदलता है तो इसे कॉल किया जाता है । इसे synchronous requests के साथ प्रयोग नहीं करना चाहिए । readyState - यह विभिन्‍न कार्यों को सम्‍पादित करने के लिये प्रयुक्‍त होता है । इसे सोपान क्रम में UNOPENED, OPENED, HEADERS_RECEIVED, LOADING, DONE तरह रखा जा सकता है । reponseText - रिस्‍पान्‍स को टेक्‍स्‍ट के रूप में प्रकट करता है । responseXML - रिस्‍पान्‍स को एक्‍सएमएल के रूप में प्रकट करता है । XMLHttpRequest आब्‍जेक्‍ट के महत्‍वपूर्ण मेथड - void open(method, URL) - अनुरोध को गेट अथवा पोस्‍ट मेथड के आधार पर दिये हुए यूआरएल को भेजता है । void open(method, URL, async) - उपयुक्‍त की ही भॉंति इसका भी कार्य है केवल asynchronous है या नहीं इसका विवरण भी देता है । void open(method, ...