जावा डेवलपमेण्ट किट और पाथ - JDK & PATH
विन्डोज में जेडीके स्वत: ही मुख्य डायरेक्टरी "C:\Program Files\Java\jdk1.8.0_" तथा जेआरई "C:\Program Files\Java\jre1.8.0_" में इन्स्टाल हो जाएगा
अपने कम्प्यूटर के सी ड्राइव में जाएँ । प्रोग्राम डाटा पर डबल क्लिक करके खोलें । अब जावा फोल्डर ढूंढें और खोलें । जावा फोल्डर में उपयुक्त दो फोल्डर जेडीके तथा जेआरई होंगे । इनमें से जेडीके फोल्डर को खोलें, फिर बिन फोल्डर को खोलें, तथा पाथ को कापी करें ।
जेडीके ठीक से काम करे इसके लिये आपको इसके पाथ को पाथ इनवायरमेण्ट वैरियेबल (PATH environment variable) में जोडना पडता है । इसके लिये अपने डेस्कटाप पर जाकर कम्प्यूटर आइकन पर राइट क्लिक करें तथा प्रापर्टीज में जाएं ।
प्रापर्टीज में एडवांस सिस्टम सेटिंग (Properties > Advanced system settings) पर जाएँ ।
Advanced tab > Environment Variables पर क्लिक करें
तथा यदि पाथ लिस्ट में न हो तो न्यू बटन पर क्लिक करें । यदि पाथ फोल्डर पहले से उपलब्ध है तो इसे सेलेक्ट करें और एडिट पर क्लिक करें ।
पहले से कापी किया हुआ पाथ वैल्यू इसके वैरियेबल वैल्यू में पेस्ट कर दें ।
यदि पाथ पहले से उपस्थित है तो इसमें वैल्यू को सेमीकॉलन से अलग करते हुए पेस्ट कर दें ।
इसे डिलीट न करें अन्यथा आपके सिस्टम का कोई अन्य एप्लीकेशन काम न करने की स्थिति में जा सकता है ।
परिवर्तन को सहेज दें ।
प्रमाणित करने के लिये कि आपका जेडीके ठीक से इन्स्टाल्ड है, कमाण्ड प्राम्प्ट खोलें, इसमें javac टाइप करें और इण्टर बटन दबायें । यदि जेडीके सफलता पूर्वक इन्स्टाल किया गया है तो आप निम्न स्क्रीन देखेंगे ।
नवीनतम इन्स्टालर आपके पाथ वैरियेबल को आपके सिस्टम में स्वत: ही सेट कर देता है । हमारा ट्यूटोरियल विन्डोज के इन्स्टालेशन को ही दिखाता है किन्तु javac कमाण्ड सभी प्लेटफार्म पर सपोर्ट करता है ।
web designing course in chandigarh sector 34
ReplyDeletenice blog thanks for sharing..
Awesome and very helful for me
Nice blog. Thanks for sharing.
ReplyDeleteWebsite Designing Company