Skip to main content

Html in Hindi - आवश्‍यक मेटा-हेड टैग्स (Important meta-head tags)



     अब तक हमने लगभग पूरे एचटीएमएल को समझ लिया है । अब कुछ बारीक बातें । हेड सेक्‍सन के अन्‍तर्गत आने वाले मेटा टैग के द्वारा हम बहुत कुछ कर सकते हैं । इसके अतिरि‍क्‍त भी हेड टैग के अन्‍तर्गत ही हम पेज रिडायरेक्‍ट विकल्‍प भी प्रयोग करते हैं ।
आइये इन्‍हे समझते हैं -

<meta name="" content="" />


    एक मेटा टैग का आरम्‍भ कोना ब्रेकट के साथ मेटा लिखकर होता है । इसके तुरंत बाद मात्र एक स्‍पेस छोडकर मेटा का नाम (नेम) लिखा जाता है । इस नेम के अन्‍तर्गत हम मेटा के प्रयोग की पहचान बताते हैं । इसके बाद कान्‍टेन्‍ट लिखा जाता है जिसके द्वारा हम मेटा के कार्य को प्रस्‍तुत करते हैं ।

उदाहरण -
<html>
<head>
<meta name="author" content="Sir Dr- Vivekanand Pandey" />
</head>
<body>
<h1>Learn Complete Use of Meta Tag</h1>
</body>
</html>


     इस उदाहरण में हमने इस पेज के लेखक का मेटा सेट किया है । यह पेज को बतायेगा कि उसका लिखने वाला कौन है । इसके लिये हमने मेटा टैग का प्रारम्‍भ करके उसका नाम (आथर) सेट किया फिर उसका कान्‍टेन्‍ट (आथर का नाम) सेट कर दिया ।

मेटा टैग के द्वारा हम निम्‍नलिखित कार्य कर सकते हैं ।

  • आथर का नाम सेट
  • पेज का विषय (डिस्क्रिप्‍शन) सेट
  • पेज का कीवर्ड सेट
  • पेज की भाषाकोडिंग सेट
  • पेज को रिफ्रेश करना
  • पेज को रिडायरेक्‍ट करना

उदाहरण -

पेज का ऑथर सेट करना
<html>
<head>
<meta name="author" content="Sir Dr- Vivekanand Pandey" />
</head>
<body>
<h1>Learn Complete Use of Meta Tag</h1>
</body>
</html>


उपयोग - ब्राउजर को पता चलता है कि पेज का आथर कौन है ।

पेज का डिस्क्रिप्‍शन सेट करना
<html>
<head>
<meta name="description" content="about learning html, css, js, and complete web designing in hindi" />

</head>
<body>
<h1>Learn Complete Use of Meta Tag</h1>
</body>
</html>


उपयोग - सर्च इन्‍जन में ढूढने वाले व्‍युवर्स को आपके वेबसाइट के विषय में पूरी जानकारी कि वेबसाइट किस विषय पर आधारित है, उनके काम की है या नहीं ।

पेज का कीवर्ड सेट करना
<html>
<head>
<meta name="keyword" content="html, css, js, jquery, php, mysql" />
</head>
<body>
<h1>Learn Complete Use of Meta Tag</h1>
</body>
</html>


उपयोग - सर्च इन्‍जन को पता चलता है कि आपकी वेबसाइट किस विषय पर आधारित है , आपके सेट कीवर्ड को लोगों के ढूढे गये कीवर्ड से मैच कराकर उनको सही रिजल्‍ट दिखाया जाता है ।


पेज की भाषा कोडिंग सेट करना
<html>
<head>
<meta charset="utf-8" />

</head>
<body>
<h1>Learn Complete Use of Meta Tag</h1>
</body>
</html>


उपयोग - डिफाल्‍ट रूप से आपके पेज की कोडिंग पश्चिमी भाषाओं को सपोर्ट करती है । किन्‍तु यदि आपके पेज पर हिन्‍दी यूनीकोड या अन्‍य भारतीय भाषाएँ हैं तो उन्‍हे सपोर्ट करने के लिये आपके पेज को यह बताना पडेगा कि यह एक utf-8 भाषा कोड की वेबसाइट है । इस न सेट करने पर हिन्‍दी में लिखी हुई चीजें ब्राउजर में प्रतीकचिन्‍ह बनकर दिखाई देंगे या कि प्रश्‍न चिन्‍ह के रूप में ।

पेज का रिफ्रेश सेट करना
<html>
<head>
<meta http-equiv="refresh" content="20" />
</head>
<body>
<h1>Learn Complete Use of Meta Tag</h1>
</body>
</html>


उपयोग - इसका प्रयोग प्राय: समाचार आदि की वेबसाइट बनाने के लिये की जाती है । या उन वेबसाइट्स के लिये जो हर 15-20 मिनट में अपडेट होती रहती हैं । इस मेटा सेट से आपका पेज अपने आप ही सेट एमाउंट सेकेण्‍ड में रिफ्रेश हो जाता है । और नई चीजें दिखने लगती हैं ।

पेज को किसी अन्‍य बेबसाइट पर रिडायरेक्‍ट करना
<html>
<head>

<meta http-equiv="refresh" content="10;url="http://www.sjweb.in/" />
</head>
<body>
<h1>Learn Complete Use of Meta Tag</h1>
</body>
</html>


उपयोग - यदि आपको अपने पेज को किसी अन्‍य पेज पर रिडायरेक्‍ट करना है तो यह रिफ्रेश मेटा आपके काम आ सकता है । इसके प्रयोग से आप खुले हुए पेज से सेट एमाउंट सेकेण्‍ड के अन्‍दर ही सेट यूआरएल पर पहुँच जाते हैं ।

        मेटा टैग के अन्‍य भी प्रयोग हैं किन्‍तु यहाँ दिये गये प्रयोग अधिकतम उपयोगी हैं । इसलिये इन्‍हे यहाँ प्रस्‍तुत किया गया । इन्‍हे अपनी नयी वेबसाइट पर प्रयोग करके देखें । निश्‍चय ही आपको वेबडिजाइनिंग का पूरा मजा आयेगा ।

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

एचटीएमएल संरचना ।

पिछले पाठ में हमने एचटीएमएल का एक प्रारूप देखा । यहाँ पर उस प्रारूप की व्‍याख्‍या की जायेगी । इस अध्‍याय को लिखते समय हम यह मानकर चल रहे हैं कि वेबडिजाइनिंग सीखने की इच्‍छा रखने वाले को सामान्‍य कम्‍प्‍यूटर ज्ञान जैसे कि कम्‍प्‍यूटर की कोई फाइल या फोल्‍डर खोलना, बन्‍द करना, किसी प्रोग्राम को खोलना, नया फोल्‍डर बनाना, किसी फाइल को खोलना, उसपर काम करना, उसे सेव करना तथा डिलीट करना आदि । इसलिये हम इन सभी बातों को बताने की अपेक्षा सीधे एचटीएमएल की तरफ चलते हैं । एचटीएमएल का फुलफार्म - HTML = Hyper Text Markup Language एचटीएमएल संरचना - पिछले पाठ में हमने निम्‍न कोडिंग का प्रयोग किया था । <!DOCTYPE HTML> <html> <head> <title>My First Html Page</title> </head> <body> Hello World </body> </html> अब इस कोडिंग की पूरी व्‍याख्‍या यहाँ प्रस्‍तुत की जा रही है ताकि आप एचटीएमएल को पूरी तरह समझ सकें । यह ध्‍यान रखें कि एचटीएमएल वेबपेज बनाने का सर्वप्रथम सोपान है, बिना इसके सीखे आप वेबपेज नही बना सकते हैं । <!DOCTYPE

एचटीएमएल सीखें - हिन्‍दी में ।।

मित्रों       वेबसाइट डिजाइनिंग सीखने के शुरुआती दिनों में ज्‍यादा तकलीफ इसी लिये हुई कि कई सारी चीजें अंग्रेजी में समझ में आती ही नही थीं । फिर घर से दूर जाकर सीखने के लिये समय का अभाव भी था । इन्‍ही बातों को ध्‍यान में रखते हुए मेरे जैसे बाकी लोगों को ये समस्‍या न आने पाये, इसके लिये ही हिन्‍दी में में यह ट्यूटोरियल ब्‍लाग प्रारम्‍भ किया जा रहा है ।      इस ब्लाग पर सबसे पहले एचटीएमएल जो कि वेबसाइट बनाने के लिये सर्वप्रथम व अनिवार्य डिजाइनिंग भाषा है को सिखाया जायेगा । जिससे कि आप सभी कुछ सामान्‍य व आवश्‍यक चीजों को जान सकें । आवश्‍यकता -  एचटीएमएल सीखने के लिये प्राथमिक आवश्‍यकता मात्र एक कम्‍प्‍यूटर सिस्‍टम जिसमें कि एक इण्‍टरनेट ब्राउजर तथा एक टेक्‍स्‍ट एडिटर (उदा. नोटपैड) हो की है । यदि आपके पास विन्‍डोज सिस्‍टम है तो इसमें इण्‍टरनेट एक्‍सप्‍लोरर इण्‍टरनेट ब्राउजर   तथा नोटपैड पहले से ही होता है । अन्‍य इण्‍टरनेट ब्राउजर्स में मोजिला का फायरफॉक्‍स, गूगल क्रोम, सफारी आदि कई हैं । इनमें से जो भी चाहें प्रयोग कर सकते हैं । यदि फायरफाक्‍स का प्रयोग करें तो अधिक आसानी

एचटीएमएल हेड सेक्‍सन (शीर्ष विभाग) ।।

     पिछले पाठ में हमने एचटीएमएल पृृष्‍ठ की सामान्‍य संरचना पढी । इस पाठ में हम वेब पेज के निर्माण में लगने वाली मूलभूत कोडिंग के विषय में जानेंगे ।      प्राय: सभी एचटीएमएल शिक्षक एक एक विषय को पकडकर एचटीएमएल कोडिंग सिखाते हैं जो निश्‍चय ही एक अत्‍यन्‍त महत्‍वपूर्ण व बेहतर तरीका है । किन्‍तु यह तरीका उन लोगों के लिये कम कारगर है जो कम समय में ज्‍यादा सीखना चाहते हैं । इसलिये यहाँ पर सिखाने का तरीका '' सरल से जटिल '' की आेर पर आधारित है  ।     आज के पाठ में हम एचटीएमएल के हेड सेक्‍सन में की जाने वाली महत्‍वपूर्ण कोडिंग सीखेंगे । एचटीएमएल हेड सेक्‍सन (शीर्ष विभाग) -      एचटीएमएल का हेड सेक्‍सन वह विभाग है जो हमें वेबपेज के रूप में तो नहीं दिखता है किन्‍तु वेबपेज के दिखने में जिसकी महत्‍वपूर्ण भूमिका रहती है  । इस सेक्‍सन के अन्‍तर्गत की गई कोडिंग्‍स आपके वेबपेज को स्‍टाइल करने के‍ लिये, वेब पेज में स्क्रिप्‍ट डालने के लिये,वेबसाइट की डिसक्रिप्‍शन तथा भाषा आदि बताने के लिये प्रयुक्‍त होती है । हेड सेक्‍सन के अन्‍तर्गत निम्‍न टैग प्रयुक्‍त किये जाते हैं  ।