सीएसएस के प्रयोग की विधियाँ सीखने के बाद अब हम इस योग्य हो गये हैं कि सीएसएस का प्रयोग करना शुरू करें । इस क्रम में सबसे पहली चीज होती है पृष्ठभूमि, जिसका कि हमें परिवर्तन अपनी इच्छानुसार करना होता है ।
पृष्ठभूमि का इच्छानुसार परिवर्तन, उसमें इच्छित रंग भरना, इच्छित चित्र लगाना आदि अनेक बातें होती हैं जिससे आपका वेबपेज आकर्षक बनता है । दर्शक का पहला परिचय आपके पेज के पृष्ठभूमि के प्रकार से ही होता है अत: पृष्ठभूमि का आकर्षण सर्वाधिक महत्वपूर्ण है । आज हम यहाँ पृष्ठभूमि को अपने अनुरूप बनाना सीखेंगे ।
पृष्ठभूमि परिवर्तन के अन्तर्गत पृष्ठभूमि का रंग व चित्र लगाना व परिवर्तित करना ही मुख्य होता है । इन चित्रों को लगाने के लिये इनके स्थान का चयन, इनकी चौडाई, उँचाई आदि भी महत्वपूर्ण बिन्दु होते हैं । यहाँ पर सीएसएस कोडिंग को एचटीएमएल पेज में हेड सेक्सन के अन्दर स्टाइल टैग में लिखने को वरीयता दी जा रही है । हमारे सीखने की विधि में यह सबसे अभीष्ट और सहायक है ।