Skip to main content

जावास्क्रिप्‍ट सीखें हिन्‍दी में - Learn JavaScript in Hindi ।।


जावास्क्रिप्‍ट सीखें हिन्‍दी में ।।
Learn JavaScript in Hindi ।।

जावास्क्रिप्‍ट वेब तकनीकि की एक प्रोग्रामिंग भाषा है । प्रोग्रामिंग भाषा एक ऐसी भाषा होती है जिससे आप अपने कम्‍प्‍यूटर से ठीक वहीं रिस्‍पान्‍स प्राप्‍त करते हैं जो आप प्राप्‍त करना चाहते हैं । यह भाषा काफी सरल है किन्‍तु इसमें अधिकाधिक अभ्‍यास की आवश्‍यकता है । बिना अभ्‍यास के इसे सीखने में काफी समय लग सकता है ।

यहाँ पर आपको जावास्क्रिप्‍ट यथासंभव हिन्‍दी में समझाने का प्रयास किया जाएगा । प्राय: हर पाठ में इसके उदाहरण सरल करके दिये जाएँगे जिसे आप अपने कम्‍प्‍यूटर पर कापी करके ठीक वही परिणाम प्राप्‍त कर सकेंगे ।

जावास्क्रिप्‍ट सीखने से पहले आवश्‍यक भाषा -
What is important before learning JavaScript.


जावास्क्रिप्‍ट (JavaScript) सीखने के पहले आपको कम से कम दो भाषाओं की सामान्‍य समझ होनी चाहिए ।

1- एचटीएमएल (HTML)
2- सीएसएस (CSS)

यदि आपने इन दोनों ही भाषाओं को सीखा नहीं है तो आपके लिये वेबतकनीकि में जावास्क्रिप्‍ट का कोई मतलब नहीं है । इसलिये इन दोनों भाषाओं का सामान्‍य ज्ञान प्राप्‍त करने के लिये उपर्युक्‍त लिंक पर क्लिक करके पहले इन भाषाओं की सामान्‍य समझ प्राप्‍त कर लें ।

जावास्क्रिप्‍ट बनाम जावा
JavaScript VS Java


प्राय: हममें से अधिकतर लोग जावास्क्रिप्‍ट को ही जावा मान लेते हैं । किन्‍तु यहाँ इस बात को स्‍पष्‍ट रूप से समझ लेना चाहिए कि जावा एक एप्लिकेशन (अनुप्रयोग) निर्माण की भाषा है जिसे James Gosling ने Sun Microsystems के तहत 1995 में जारी किया था, जबकि जावास्क्रिप्‍ट एक वेबअनुप्रयोग अथवा वेबतकनीकि की भाषा है Brendan Eich ने सन् 1995 में विकसित किया था । इसलिये जावास्क्रिप्‍ट व जावा में कहीं भी कोई भी समानता नहीं है ।

जावास्क्रिप्‍ट से क्‍या - क्‍या किया जा सकता है ?
What Can Be done by JavaScript ?


जावास्क्रिप्‍ट से एचटीएमएल के अन्‍तर्गत आने वाले शब्‍दों में परिवर्तन किया जा सकता है ।
जावास्क्रिप्‍ट से एचटीएमएल के आन्‍तरिक विभागों में परिवर्तन किया जा सकता है ।
जावास्क्रिप्‍ट से एचटीएमएल एट्रीव्‍यूट्स में परिवर्तन किया जा सकता है ।
जावास्क्रिप्‍ट से एचटीएमएल के फार्म को वैलिडेट (सत्‍यापित) किया जा सकता है ।
जावास्क्रिप्‍ट से एचटीएमएल के स्‍टाइल में परिवर्तन किया जा सकता है ।
जावास्क्रिप्‍ट से एचटीएमएल के लिंक, नेविगेशन, स्‍पान, डिवीजन आदि को स्‍लाइडशो के रूप में परिवर्तित किया जा सकता है ।

और भी बहुत कुछ जावास्क्रिप्‍ट के माध्‍यम से किया जा सकता है जो हम आगे के पाठों में सीखेंगे ।


Comments

  1. क्या आप जावास्क्रिप्ट से प्रश्नों का क्रम बदल सकते है?

    ReplyDelete
  2. Hello Admin!
    Such a great and informative post indeed on javascript, I really appreciate it!
    Keep updating stuffs like this.

    Manager:
    Training n Development

    ReplyDelete
  3. Hello sir ky a ese Sikh lege to social site bna skte h ?

    ReplyDelete
  4. Software banane ke lay konsi coding सीखनी है

    ReplyDelete
  5. Sir android app banane ke liae konsi coding sikhani hogi

    ReplyDelete
  6. Hello friends if you wanna learn JavaScript in hindi please chexk it my youtube chennal
    https://youtu.be/2i-fLl2msXQ
    Please dont forget to subscribe my chennal and like video
    Thanks friend

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

एचटीएमएल संरचना ।

पिछले पाठ में हमने एचटीएमएल का एक प्रारूप देखा । यहाँ पर उस प्रारूप की व्‍याख्‍या की जायेगी । इस अध्‍याय को लिखते समय हम यह मानकर चल रहे हैं कि वेबडिजाइनिंग सीखने की इच्‍छा रखने वाले को सामान्‍य कम्‍प्‍यूटर ज्ञान जैसे कि कम्‍प्‍यूटर की कोई फाइल या फोल्‍डर खोलना, बन्‍द करना, किसी प्रोग्राम को खोलना, नया फोल्‍डर बनाना, किसी फाइल को खोलना, उसपर काम करना, उसे सेव करना तथा डिलीट करना आदि । इसलिये हम इन सभी बातों को बताने की अपेक्षा सीधे एचटीएमएल की तरफ चलते हैं । एचटीएमएल का फुलफार्म - HTML = Hyper Text Markup Language एचटीएमएल संरचना - पिछले पाठ में हमने निम्‍न कोडिंग का प्रयोग किया था । <!DOCTYPE HTML> <html> <head> <title>My First Html Page</title> </head> <body> Hello World </body> </html> अब इस कोडिंग की पूरी व्‍याख्‍या यहाँ प्रस्‍तुत की जा रही है ताकि आप एचटीएमएल को पूरी तरह समझ सकें । यह ध्‍यान रखें कि एचटीएमएल वेबपेज बनाने का सर्वप्रथम सोपान है, बिना इसके सीखे आप वेबपेज नही बना सकते हैं । <!DOCTYPE ...

सीएसएस का प्रयोग (How to Use CSS)

     सीएसएस का प्रयोग अत्‍यन्‍त सरल है । सीएसएस का प्रयोग आपका बहुत सारा समय व आपकी बहुत सारी मेहनत बचाने के साथ ही साथ आपके पेज को बेहतरीन सुन्‍दरता प्रदान करता है । इसके प्रयोग की तीन विधियाँ हैं । ये तीनों ही विधियाँ प्रयोज्य हैं अर्थात् इनमें से किसी भी विधि का प्रयोग आपको वांछित परिणाम प्रदान कर सकता है । सीएसएस प्रयोग विधि सीएसएस का प्रयोग निम्‍नलिखित तीन विधियों से किया जा सकता है । सीएसएस को एक अलग सीएसएस फाइल में लिखकर उसे एचटीएमएल पेज से लिंक करना । सीएसएस को एचटीएमएल पेज के हेड सेक्‍सन के अन्‍तर्गत स्‍टाइल टैग के अन्‍दर लिखना । सीएसएस को किसी भी टैग या एलीमेण्‍ट के अन्‍दर सीधे लिखना । सीएसएस का बाह्य प्रयोग -       सीएसएस को बाहर से लिंक करना सबसे बेहतरीन तरीका है । इस तरीके से आपकी कोडिंग फाइल बहुत बोझिल और बडी होने से बच जाती है । यदि हमें एक बहुत सारे ब्‍लाक्‍स का पेज बनाना है और हम हर ब्‍लाक को अलग अलग रंगों व तरीकों से सजाते हैं तो निश्चित ही हमारे पेज की कोडिंग फाइल बहुत बडी हो जायेगी जिसे सुधार कर...

XMLHttpRequest आब्‍जेक्‍ट बनाना - एजाक्‍स सीखें हिन्‍दी में ।

XMLHttpRequest आब्‍जेक्‍ट प्राय: सभी आधुनिक ब्राउजर XMLHttpRequest आब्‍जेक्‍ट को सपोर्ट करते हैं । XMLHttpRequest आब्‍जेक्‍टका प्रयोग किसी सर्वर से डेटा बिना वेबपेज को अपडेट किये प्राप्‍त करने के लिये किया जाता है । तात्‍पर्य यह है कि इसकी सहायता से आपके पूरे पेज को रिफ्रेश किये बिना ही नया डाटा आपके पेज के किसी विशेष हिस्‍से में अपडेट हो सकता है । XMLHttpRequest आब्‍जेक्‍ट बनाना   प्राय: सभी ब्राउजर्स में XMLHttpRequest आब्‍जेक्‍ट इनबिल्‍ट रहता है । XMLHttpRequest आब्‍जेक्‍ट बनाने के लिये हमें दो तरीकों का प्रयोग करना होता है । एक तो सभी प्रकार के माडर्न ब्राउजर्स के लिये जो पहले ही इसे सपोर्ट करते हैं । तथा दूसरा पुराने ब्राउजर्स के लिये जिसमें एजाक्‍स इनबिल्‍ट नहीं होता है । नये ब्राउजर के लिये XMLHttpRequest आब्‍जेक्‍ट बनाना -    var NewBrowser = new XMLHttpRequest(); पुराने ब्राउजर्स के लिये XMLHttpRequest आब्‍जेक्‍ट बनाना - var OldBrowser = new ActiveXObject( "Microsoft.XMLHTTP" ); यहाँ हमने दो वैरियेबल्‍स बनाये । एक NewBrowser तथा दूसरा Old...