अपने प्रोग्राम को लिखने का सबसे सरल तरीका है कि हम कोई टेक्स्ट एडिटर पर अपना प्रोग्राम लिखें । यहाँ हम कोड लिखने के लिये NotePad++ टेक्स्ट एडिटर का प्रयोग करेंगे । यह एक मुफ्त कोड एडिटर है जिसे आप इसकी वेबसाइट पर जाकर मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं । ध्यान यह देना है कि हम जब अपना कोड सेव करें तो एक्स्टेंशन में .java लिखेंगे । नीचे दिये कोड को अपने नोटपैड पर कापी करें और HelloSjweb.java नाम से रक्षित करें । public class HelloSjweb { public static void main(String[ ] args) { System.out.println("Hello World"); } } अब इसे कम्पाइल करेंगे । यदि हमारे कोड में कोई गडबडी होगी तो कम्पाइल करने में एरर आ जाएगा । कम्पाइल कम्पाइल करने के लिये कमाण्ड प्राम्प्ट को खोलें । कमाण्ड प्राम्प्ट में उस फोल्डर में जाएँ जहाँ HelloSjweb.java फाइल रक्षित किया हुआ है । हम C:\sjweb फोल्डर का प्रयोग करेंगे । अपने कोड को कम्पाइल करने के लिये javac HelloSjweb.java टाइप करें और इण्टर बटन दबायें । यदि कोई भी एरर नहीं है तो कमाण्ड प्राम्प्ट
HTML, HTML5, CSS, CSS3, JAVASCRIPT, AJAX, JQUERY, XML, JSON, BOOTSTRAP, PHP, MYSQL TUTORIAL IN HINDI LANGUAGE