Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2016

जावास्क्रिप्‍ट सीखें हिन्‍दी में : पाठ 6 - Learn JavaScript in Hindi : Lesson 6 ||

जावास्क्रिप्‍ट डेटा के प्रकार । JavaScript Data Type जावास्क्रिप्‍ट में डेटा के कुछ निम्‍न प्रकार व उनके प्रयोग प्रदर्शित हैं । - जावास्क्रिप्‍ट स्ट्रिंग डेटा - JavaScript String Data - स्ट्रिंग से आशय किसी भी अक्षर से है जो न तो संख्‍या हो न ही आपरेटर हो । अर्थात् हम कोई भी अक्षर लिखते हैं तो वह स्ट्रिंग डेटा माना जाता है । उदाहरण - <!doctype html> <html> <head> <title>Javascritp</title> </head> <body> <script> var a = "Anand"; var b = "mango"; var c = "abcd"; var d = "@$%^*()"; document.write(a +"<br/>"); document.write(b +"<br/>"); document.write(c +"<br/>"); document.write(d +"<br/>"); </script> </body> </html> नोट - यदि आप किसी संख्‍या को डबल या सिंगल इनवर्टेड कॉमा के अन्‍दर रखते हैं तो वह नम्‍बर भी स्ट्रिंग बन जाएगा और उसका प्रयोग आप नम्‍बर के रूप में नहीं कर पाएंगे । जावास्क्रिप्‍ट नम्‍बर डेटा - JavaScrip

जावास्क्रिप्‍ट सीखें हिन्‍दी में : पाठ 5 - Learn JavaScript in Hindi : Lesson 5

जावास्क्रिप्‍ट ऑपरेटर JavaScript Operators जावास्क्रिप्‍ट आपरेटर व इनका प्रयोग निम्‍न प्रकार है । जावास्क्रिप्‍ट गणितीय ऑपरेटर JavaScript Arithmetical Operators आपरेटर     प्रयोग +       जोड (Addition) -       घटाव (Subtraction) *       गुणा (Multiplication) /       भाग (Division) %       प्रतिशत ++       बढते क्रम में (Increment) --       घटते क्रम में (Decrement) उदाहरण - <script> var a =10; var b = 2; var c = a + b; var d = a - b; var e = a * b ; var f = a / b; var g = a ++; var h = a --; document.write(c + "<br/>"); document.write(d + "<br/>"); document.write(e + "<br/>"); document.write(f + "<br/>"); document.write(g + "<br/>"); document.write(h + "<br/>"); </script> एसाइनमेण्‍ट आपरेटर । Assignment Operators एसाइनमेण्‍ट ऑपरेटर किसी वैल्‍यू में किसी अन्‍य वैल्‍यू को एसाइन करते हैं । आपरेटर     प्रयोग    उदाहरण =           a = b        a = b; +=       

जावास्क्रिप्‍ट सीखें हिन्‍दी में : पाठ 4 - Learn JavaScript in Hindi : Lession 4 ||

जावास्क्रिप्‍ट के अनिवार्य नियम  Important Rules of JavaScript जावास्क्रिप्‍ट सीखने के प्रारम्भिक चरण में यह आवश्‍यक है कि हम जावास्क्रिप्‍ट के हर उस नियम को जानें जिससे हमें जावास्क्रिप्‍ट की छोटी बडी गलतियों से छुटकारा मिल सके । इसी क्रम में जावास्क्रिप्‍ट के हर आवश्‍यक नियम का यहाँ पर संक्षेप में वर्णन किया जा रहा है । ये नियम निर्देश निम्‍नलिखित हैं । जावास्क्रिप्‍ट प्रोग्राम JavaScript Programe  कम्‍प्‍यूटर प्रोग्राम वे निर्देश हैं जो कम्‍प्‍यूटर के द्वारा संचालित किये जाते हैं । यही निर्देश प्रोग्रामिंग भाषा में स्‍टेटमेण्‍ट कहे जाते हैं । क्‍यूँकि जावास्क्रिप्‍ट एक प्रोग्रामिंग भाषा है, इसलिये जावास्क्रिप्‍ट में भी ये स्‍टेटमेण्‍ट बनाये गये होते हैं । जावास्क्रिप्‍ट स्‍टेटमेण्‍ट JavaScript Statement   1- जावास्क्रिप्‍ट स्‍टेटमेण्‍ट ''कीवर्ड, आपरेटर, वैल्‍यू, एक्‍सप्रेशन, और कमेण्‍ट'' से बने होते हैं । 2- जावास्क्रिप्‍ट में प्रत्‍येक स्‍टेटमेण्‍ट को एक दूसरे से अलग करने के लिये सेमीकॉलन ( ; ) का प्रयोग किया जाता है । उदाहरण - <!doctype

जावास्क्रिप्‍ट सीखें हिन्‍दी में : पाठ 3 - Learn JavaScript in Hindi : Lession 3 ।।

जावास्क्रिप्‍ट बाह्यस्‍थापन (आउटपुट) JavaScript Output जावास्क्रिप्‍ट के आज के पाठ में हम जावास्क्रिप्‍ट आउटपुट के बारे में सीखेंगे । आउटपुट से आशय उस गतिविधि से है जिसके द्वारा हम जावास्क्रिप्‍ट में लिखे कोड के परिणाम को हमारे एचटीएमएल पेज में प्रकट करते हैं । अर्थात् किसी भी लिखे हुए कोड का जो फल है उसे पेज पर दिखाने के लिये जिस गतिविधि का प्रयोग करते हैं उसे बाह्यस्‍थापन या आउटपुट कहते हैं । जावास्क्रिप्‍ट में लिखे गए कोड के परिणाम को दिखाने के लिये निम्‍न चार विकल्‍पों का प्रयोग किया जाता है । - 1- document.write(); 2- innerHTML = ""; 3- console.log(); 4- window.alert(); इन चारों विकल्‍पों का प्रयोग निम्‍न तरीकों से किया जाता है । 1- document.write(); का प्रयोग <!doctype html> <html> <head> </head> <body> <script> document.write("My First JavaScript Page"); </script> </body> </html> इस कोड को अपने नोटपैड पर कापी करके home.html नाम से सेव करें और इसे अपने ब्राउजर पर रन कराएँ । आप

जावास्क्रिप्‍ट सीखें हिन्‍दी में : पाठ 2 - Learn JavaScript in Hindi : Lession 2 ||

 जावास्क्रिप्‍ट का प्रयोग कैसे करें ।। How To Use JavaScript ।। जावास्क्रिप्‍ट सीखने के पहले हमें ये जानना अत्‍यन्‍त आवश्‍यक है कि जावास्क्रिप्‍ट का प्रयोग हम करेंगे कैसे । जावास्क्रिप्‍ट का प्रयोग दो तरीके से किया जा सकता है । 1- आन्‍तरिक 2- बाह्य । इस पाठ में हम जावास्क्रिप्‍ट के आन्‍तरिक व बाह्य दोनों ही तरह के प्रयोग को सीखेंगे । जावास्क्रिप्‍ट का आन्‍तरिक प्रयोग ।। Using JavaScript inside HTML Page । । जावास्क्रिप्‍ट का आन्‍तरिक प्रयोग से आशय जावास्क्रिप्‍ट का हमारे एचटीएमएल पेज के अन्‍दर ही प्रयोग करना है । अर्थात् जब हम जावास्क्रिप्‍ट का सीधा प्रयोग अपने एचटीएमएल पेज के अन्‍दर करें तो उसे जावास्क्रिप्‍ट का आन्‍तरिक प्रयोग कहते हैं । वेबपेज में जावास्क्रिप्‍ट का प्रयोग ।। Using JavaScript in HTML Web Page ।। जावास्क्रिप्‍ट का आन्‍तरिक प्रयोग करने के लिये हमें जावास्क्रिप्‍ट कोड को <script> </script> टैग के अन्‍दर रखना पडता है । इस स्क्रिप्‍ट को हम एचटीएमएल पेज के <head> </head> सेक्‍शन के अन्‍दर अथवा <body> </body> टैग के अन्‍

जावास्क्रिप्‍ट सीखें हिन्‍दी में - Learn JavaScript in Hindi ।।

जावास्क्रिप्‍ट सीखें हिन्‍दी में ।। Learn JavaScript in Hindi ।। जावास्क्रिप्‍ट वेब तकनीकि की एक प्रोग्रामिंग भाषा है । प्रोग्रामिंग भाषा एक ऐसी भाषा होती है जिससे आप अपने कम्‍प्‍यूटर से ठीक वहीं रिस्‍पान्‍स प्राप्‍त करते हैं जो आप प्राप्‍त करना चाहते हैं । यह भाषा काफी सरल है किन्‍तु इसमें अधिकाधिक अभ्‍यास की आवश्‍यकता है । बिना अभ्‍यास के इसे सीखने में काफी समय लग सकता है । यहाँ पर आपको जावास्क्रिप्‍ट यथासंभव हिन्‍दी में समझाने का प्रयास किया जाएगा । प्राय: हर पाठ में इसके उदाहरण सरल करके दिये जाएँगे जिसे आप अपने कम्‍प्‍यूटर पर कापी करके ठीक वही परिणाम प्राप्‍त कर सकेंगे । जावास्क्रिप्‍ट सीखने से पहले आवश्‍यक भाषा - What is important before learning JavaScript. जावास्क्रिप्‍ट (JavaScript) सीखने के पहले आपको कम से कम दो भाषाओं की सामान्‍य समझ होनी चाहिए । 1- एचटीएमएल (HTML) 2- सीएसएस (CSS) यदि आपने इन दोनों ही भाषाओं को सीखा नहीं है तो आपके लिये वेबतकनीकि में जावास्क्रिप्‍ट का कोई मतलब नहीं है । इसलिये इन दोनों भाषाओं का सामान्‍य ज्ञान प्राप्‍त करने के लिये उपर्युक्‍त लिंक पर क्