जावास्क्रिप्ट डेटा के प्रकार । JavaScript Data Type जावास्क्रिप्ट में डेटा के कुछ निम्न प्रकार व उनके प्रयोग प्रदर्शित हैं । - जावास्क्रिप्ट स्ट्रिंग डेटा - JavaScript String Data - स्ट्रिंग से आशय किसी भी अक्षर से है जो न तो संख्या हो न ही आपरेटर हो । अर्थात् हम कोई भी अक्षर लिखते हैं तो वह स्ट्रिंग डेटा माना जाता है । उदाहरण - <!doctype html> <html> <head> <title>Javascritp</title> </head> <body> <script> var a = "Anand"; var b = "mango"; var c = "abcd"; var d = "@$%^*()"; document.write(a +"<br/>"); document.write(b +"<br/>"); document.write(c +"<br/>"); document.write(d +"<br/>"); </script> </body> </html> नोट - यदि आप किसी संख्या को डबल या सिंगल इनवर्टेड कॉमा के अन्दर रखते हैं तो वह नम्बर भी स्ट्रिंग बन जाएगा और उसका प्रयोग आप नम्बर के रूप में नहीं कर पाएंगे । जावास्क्रिप्ट नम्बर डेटा - JavaScrip
HTML, HTML5, CSS, CSS3, JAVASCRIPT, AJAX, JQUERY, XML, JSON, BOOTSTRAP, PHP, MYSQL TUTORIAL IN HINDI LANGUAGE