टेबल का प्रयोग वेबपेज में विभिन्न प्रकार से किया जाता है । टेबल का प्रयोग सारणी बनाने, सूची बनाने या फिर पेज को डिजाइन करने के लिये भी किया जाता है । अर्थात् कुछ मामलों में पेज के लेआउट को बनाने में भी टेबल की मदद ली जा सकती है । टेबल बनाने के लिये सबसे पहले टेबल ओपिनिंग टैग को प्रारम्भ करते हैं । फिर इसके अन्तर्गत रो, कालम और सेल बनाये जाते हैं । यह बहुत ही आसान सी प्रक्रिया है । माना कि हमें तीन कॉलम और दो रो की एक टेबल बनानी है । इसे इस तरह बनायेंगे । - <!Doctype html> <html> <head></head> <body> <table border="1"> ओपिनिंग टैग शुरू <tr> पहली टेबल रो शुरू <td></td> पहली रो का पहला सेल <td></td> दूसरा सेल <td></td> तीसरा सेल </tr> पहली रो बन्द <tr> दूसरी टेबल रो शुरू <td></td> दूसरी रो का पहला सेल <td></td> दूसरा सेल <td></td> तीसरा सेल </tr> दूसरी रो बन्द </ta...
HTML, HTML5, CSS, CSS3, JAVASCRIPT, AJAX, JQUERY, XML, JSON, BOOTSTRAP, PHP, MYSQL TUTORIAL IN HINDI LANGUAGE